- Advertisement -
दोस्तों आजकल घर बैठे पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला मेथड यूट्यूब ( YouTube ) और ब्लॉगिंग ( Blogging ) है जिसके मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है, और आज के इस ब्लॉग मे हम जानने वाले है की YouTube VS Blogging कौंन बेहतर है?
लॉकडाउन मे सब के जॉब चला गया है और लोग सोच रहे है की अनलाइन अब काम करके पैसे कमाया जाए तो सबसे बढ़िया तरीका ये है की आप यूट्यूब और ब्लॉगिंग से पैसे कमाए और ये सही भी रहेगा जिससे की आपके साथ साथ Bing का भी मदद हो जाएगा की आपके टॉपिक से रिलेटेड जवाब उसके पास रहेगा।
और जैसे ही लोग सर्च करेंगे तो आपका ब्लॉग उस जगह पर रैंक करेगा और आपको ट्राफिक आएगा और जब ट्राफिक आएगा तो पैसे आएगा तो इस कदर लोग ब्लॉग से कमाते है, तो चलिए अब जानते है की YouTube VS Blogging कौंन बेहतर है?
YouTube VS Blogging कौंन बेहतर है?
दोनों मे से इन्टरिस्ट को फाइन्ड करे
सबसे पहले दोनों प्लेटफॉर्म के लिए आपको अपने अंदर के इन्टरिस्ट और नालिज को जानना होगा, क्योंकि ब्लॉगिंग मे या फिर यूट्यूब मे दोनों मे आपको अपना एक Niche से ही रिलेटेड काम करना पड़ेगा या विडिओ और ब्लॉग बनाना पड़ेगा।
तो अगर आप ये नहीं जानेंगे की आपको काम किस चीज मे करना है तो कैसे चलेगा? तो उसके लिए आपको सबसे पहला काम है की अपना इन्टरिस्ट देख लीजिए और उसके बाद अपना काम शुरू करे। ऐसे बहुत बार होता है की यूट्यूब पर विडिओ देख के लोग गलत केटेगरी सिलेक्ट कर लेते है जिससे कुछ दिन के बाद वो ब्लॉगिंग छोड़ देते है।
इसलिए सबसे पहले आपको इस चीज को सिलेक्ट करना है और ऊपर से आपको उस केटेगरी मे 50 से 100 टॉपिक के लिस्ट को तैयार कर लेना है और उसके बाद आप जब ब्लॉगिंग या यूट्यूब शुरू करे तो उसमे आपको विडिओ डालना शुरू ही दिन से शुरू कर देना है।
YouTube vs Blogging Requirements
यूट्यूब चैनल का क्या क्या रिक्वाइर्मन्ट होता है?
आइए हम सबसे पहले यूट्यूब चैनल के Requirements को जानते है ताकि आपका विडिओ सही से बन सके और आपको मालूम चल सके की यूट्यूब विडिओ बनाने के लिए आपको क्या क्या चाहिए?
कैमरा का
यूट्यूब विडिओ मे बढ़िया से बढ़िया विडिओ क्वालिटी के लिए आपके पास कैमरा या मोबाईल फोन होना जरूरी है ताकि आप उससे अच्छा से अच्छा विडिओ को रिकार्ड कर सके और लोगों को वो विडिओ मे इन्टरिस्ट हो क्योंकि जब आपका विडिओ क्वालिटी सही रहेगा तो लोगों को किसी तरह के कोई दिक्कत होने वाला नहीं होगा।
अगर आपके पास मोबाईल है तो, उसका कैमरा से भी बढ़िया से बढ़िया विडिओ आजकल बना सकते है क्योंकि आजकल के हर मोबाईल मे बढ़िया से बढ़िया कैमरा आ रहा है जिसमे आप अच्छा क्वालिटी का विडिओ बना सकते है तो, अगर आपके पास मोबाईल है तो आप अपने मोबाईल से विडिओ बना सकते है।
कैमरा के साथ आप बात करे
यूट्यूब मे विडिओ बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी ये है की आपको बोलना आना चाहिए क्योंकि शुरू शुरू के विडिओ मे लोग सही से बोल नहीं पाते है या फिर वो डरे हुए रहते है की क्या क्या बोले? और इसी के कारण वो सही से विडिओ नहीं बना पते है।
तो अगर आप चाहते है की विडिओ सही से बने तो आप अपने कैमरा को अपना दोस्त मान कर विडिओ बना सकते है जिसमे की आप किसी तरह के डरे बिना ही विडिओ बना दे और लोगों को सही से समझा दे और समझने के लिए ये बहुत ज्यादा जरूरी है की आप अपना कैमरा को अपना दोस्त माने।
और दूसरा बात ये है की जब आप अपना विडिओ बना रहे हो तो आप कैमरा मे देखकर बात करे न की स्क्रीन पर देख कर बात करे जिससे की आपके ऑडियंस को लगेगा की आप उनसे बात कर रहे है और आपका यही स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आएगा।
और आपका चैनल ज्यादा से ज्यादा ग्रो करेगा तो, अगर आप चाहते है की आप अपना चैनल को ग्रो करे तो आप इस चीज का काफी ध्यान रखे।
अपना विडिओ के लिए लाइटिंग सेटअप करे
यूट्यूब विडिओ मे लाइटिंग बहुत मैटर करता है क्योंकि हम सब जानते है की यूट्यूब विडिओ के हाई क्वालिटी बनाने के लिए आपके पास लाइटिंग होने का बहुत ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि लाइटिंग के कारण आपका फेस सही से दिखे और लाइटिंग के कारण अगर आप unboxing कर रहे हो तो उसका सही से विडिओ बन सकता है।
और अगर आपके पास लाइटिंग नहीं है तो आप उसके लिए बाहर मे विडिओ बना सकते है या फिर ऐसे जगह पर विडिओ बना सकते है जहां पर सूरज के किरण आ रहा हो ताकि आपका विडिओ सही से बन सके। तो आप इस चीज का काफि ख्याल रख सकते है।
और आजकल लोग यूट्यूब विडिओ बनाने के लिए रिंग लाइट का उपयोग कर रहे है तो अगर आप चाहते हो तो आप ये खरीद सकते है और आपका विडिओ सही से बन जाएगा।
अपना विडिओ का औडियो पर ध्यान दे
यूट्यूब विडिओ मे वॉयस क्वालिटी का भी बहुत ज्यादा मायना है क्योंकि इसी के द्वारा लोग सही से आपकी आवाज को समझते है और अपना विडिओ मे जो बता रहे होते है वो लोगों तक आसानी से पहुच पाता है और लोग उस चीज को आपका अच्छा आवाज होने के कारण आपके बातों को लोग सुन सकते है।
अपना विडिओ का एडिटिंग करे
आपको विडिओ एडिटिंग करने के लिए लैपटॉप या कंप्युटर या फिर मोबाईल के जरूरत पड़ेगा जिसमे की आप जैसा चाहिए वैसा विडिओ बना सकते है और उपर से आप अपना विडिओ मे थोड़ा इमेज और विडिओ का उपयोग करके उस विडिओ को अट्रैक्टिव बना सकते है।
जिससे की फायदा ये होगा की लोगों को आपका विडिओ देखने मे अच्छा लगेगा और वो अंत तक आपका विडिओ देखेगा क्योंकि ज्ञान के साथ साथ अगर बढ़िया विडिओ मिल जाए तो उससे अच्छा क्या होगा? तो आप इस चीज का हमेशा ध्यान रखे की आपको अपना विडिओ के ऑडियंस रीटेन्शन बढ़िया करना है।
यूट्यूब के SEO पर ध्यान दे
जैसा की हम सब जानते है की हर चीज का रूल होता है वैसे ही यूट्यूब का भी एक रूल है जिसको आपको सिख के विडिओ अपलोड करना है ताकि उसका बढ़िया से SEO हो सके और यूट्यूब आपके विडिओ को जल्दी से जल्दी वायरल करवा सकता है।
तो अगर आप भी चाहते है की यूट्यूब विडिओ का व्यू बढ़े तो आपको यूट्यूब का SEO को समझना होगा और उसके बाद आप अपना चैनल को जल्दी से जल्दी ग्रो कर सकते है और आपका यूट्यूब विडिओ जल्दी से वायरल होगा।
Blogging Requirements
Domain की जरूरत
ब्लॉगिंग मे अगर आपको सक्सेस चाहिए तो आपके पास एक डोमेन जरूर होना चाहिए जिससे की आप अपना ब्लॉग को जल्दी से जल्दी रैंक कर सके और आपका इंटरनेट के दुनिया मे एक नाम हो जाए जो की आप कुछ भी रख सकते है।
मतलब की अगर आप चाहते है की आप अपना नाम का डोमेन ले सके तो आप उसको भी ले सकते है लेकिन बस ध्यान ये रखे की आपको डोमेन ऐसा लेना है जो की दुसके को आसानी से याद हो जाए और जैसे ही वो आपका डोमेन को सुने तो वो सर्च करके आपके ब्लॉग तक जरूर आए।
और दूसरा बात ये है की आप जब डोमेन ले तो आपको उस डोमेन मे 2 वर्ड का ही उपयोग करे जिससे की लोगों को लिखने और याद करने मे बहुत आसानी हो।
Hosting की जरूरत
जैसे की आपको ब्लॉगिंग मे डोमेन जरूरी होता है वैसे ही आपको होस्टिंग की जरूरत होती है जो की आपका वेबसाईट के सभी फाइल को स्टोर करके रखता है और जब कोई यूजर आपका वेबसाईट मे आता है तो उसको उस समय वो डाटा को उसके सामने शो करता है।
तो अगर आप ब्लॉगिंग मे करिअर चाहते हो तो एक डोमेन के साथ साथ होस्टिंग के जरूरत होगा और ये जरूरी है जिससे की आपका करिअर बन सके।
आर्टिकल लिखने का स्किल होना चाहिए
जैसा की हम सब जानते है की ब्लॉगिंग मे आर्टिकल लिखना पड़ता है और अगर आपको आर्टिकल लिखने का Idea है तो ब्लॉगिंग आपके लिए ही बना है जहां पर आप अपना ज्ञान को टेक्स्ट के माध्यम से लोगों के बीच शेयर करते है।
ब्लॉगिंग मे आर्टिकल राइटिंग का बहुत ज्यादा महत्व है क्योंकि इसी के द्वारा आप अपना ब्लॉग को जल्दी से जल्दी रैंक कर सकते है और आपके ब्लॉग मे ट्राफिक ही ट्राफिक आएगा और आपका कमाई हो सके। और सबसे बड़ी बात की लोग समझ लेंगे की कैसे कैसे लिखना है।
Search Engine Optimization करे
जैसे की यूट्यूब मे SEO होता है जिसके अनुसार हम अपना विडिओ को वायरल करवाते है वैसे ही ब्लॉगिंग मे भी सर्च इंजन आप्टमज़ैशन होता है जिससे की आपका ब्लॉग रैंक होता है और इसके बारे मे किसी को कुछ नहीं मालूम होता है।
बस कुछ बेसिक प्रैक्टिस करके आप अपना ब्लॉग को रैंक करवा सकते है तो इसके लिए आपको SEO के बारे मे जानना जरूरी होता है। और इसके लिए आप यूट्यूब पर बहुत सारे विडिओ देख सकते है और आप उसमे काम कर सकते है।
Also Read
Conclusions Of YouTube VS Blogging कौंन बेहतर है?
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको अब मालूम चल गया होगा की YouTube VS Blogging कौंन बेहतर है? या Blogging Vs YouTube In Hindi इत्यादि के बारे मे डीटेल मे जान गए होंगे और अगर आपको किसी तरह के कोई भी मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।
- Advertisement -