- Advertisement -
दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम जानने वाले है की YouTube Video Viral Kaise Kare? जिससे की हमारा विडिओ मे व्यू आए और जल्दी हमारा Monetization कम्प्लीट हो जाए और हम अपना ब्लॉग से पैसा कमा सके, और उसके बाद हमारा भी एक फेस वैल्यू होगा।
अगर आप घर बैठे काम करके पैसा कमाना चाहते है तो उसके लिए सबसे सही रास्ता है तो वो है यूट्यूब और ब्लॉगिंग, यूट्यूब मे आपको किसी तरह के कोई Investment करने की जरूरत नहीं है सिर्फ और सिर्फ काम करना है।
और अगर आप यूट्यूब मे काम करते करते थक गए है लेकिन आपका विडिओ वायरल नहीं हो रहा है तो आज के इस ब्लॉग को अंत तक पढे जिससे की आपका हर विडिओ मे कुछ न कुछ फायदा जरूर दिखता नजर आएगा आपको और आपका विडिओ सही से काम करेगा।
अगर विडिओ वायरल नहीं होता है तो आपका वाच टाइम नहीं बढ़ पाएगा और इसके कारण आपक Monetization ऑन नहीं हो पाएगा, तो अगर आप अपना विडिओ मे Ads को शो करना चाहते है तो उसके लिए आप सबसे पहले ये काम करे की आप अपना विडिओ मे कुछ कुछ चेंज करना है और उसके बारे मे चलीये अभी जानते है।
YouTube Video Viral Kaise Kare?
- Advertisement -
Table of Contents
विडिओ का टाइटल सही से लिखे
जब भी आप यूट्यूब मे कुछ सर्च कर रहे होंगे तो आपको सबसे पहले विडिओ का टाइटल आ रहा होगा और थम्नैल आ रहा होगा जिससे की आप जान सकते हो की उस विडिओ मे क्या है और आपका टॉपिक के बारे मे बात किया गया है की नहीं उस विडिओ मे?
और उसके बाद आप उसपर क्लिक करते है तो इसलिए आपको हमेशा अपना टाइटल को अट्रैक्टिव बनाना है जिससे की जैसे ही लोगों को दिखे तो बिना सोचे आपके विडिओ पर क्लिक करे और आपका विडिओ को अंत तक देखे।
क्योंकि टाइटल आपका विडिओ को वायरल करने मे बहुत बड़ा रोल प्ले करता है और दूसरा ये की आप इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाईट मिल जाएंगे जो की सही से और अट्रैक्टिव टाइटल आपको बना के दे देंगे और उसको आप अपना विडिओ मे लगा सकते है।
जिससे की आपका विडिओ वायरल हो जाए और ये करना बहुत ज्यादा जरूरी है आज के समय मे, क्योंकि आजकल सभी लोग टेक्नॉलजी से ज्यादा जुड़ गए है तो उनको सब चीज मालूम होता है और उसके लिए आपको टाइटल को अट्रैक्टिव बनाना ही पड़ेगा।
अपना विडिओ के लिए थम्नैल सही से बनाए
इसका मतलब ये है की आप अपना विडिओ के थम्नैल बनाए तो उसमे सही से आप उसको डिजाइन करे और आप उसमे सही से चीज को बताए जिससे की लोगों को एक नजर मे पता चल जाए की आपका ब्लॉग मे उनको क्या चीज मिलेगा?
और ऐसे मे आप Canva का उपयोग कर सकते है जो की अभी के समय मे सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है और आजकल सबसे ज्यादा ग्राफिक को क्रीऐट करने के लिए इसी का उपयोग किया जा रहा है, तो इसलिए आपको सही से ये काम करना पड़ेगा।
बहुत सारे लोग अपना विडिओ के थम्नैल मे जो मन मे आता है वो लिखते है तो ऐसा आपको नहीं करना है बल्कि उतना ही आपको उपयोग करना है जितना की आप कर सकते है और उसको ज्यादा से ज्यादा साफ रखे जिससे की आसानी से लोगों को समझ मे सब आ जाए।
अपना विडिओ को ट्रेंडिंग टोपीक पर बनाये
अगर आप अपना विडिओ को वायरल करना चाहते है तो उसके लिए सबसे बढ़िया तरीका और मेथड है की आप सर्च कीजिए की अभी ट्रेंडिंग मे क्या चल रहा है और उसके बाद अगर उस टॉपिक मे आपको ज्ञान है तो तुरंत विडिओ बना दीजिए।
जिससे की आपका विडिओ वायरल होने का चांस बढ़ जाएगा क्योंकि लोग जैसे ही कुछ होता है उसके बारे मे जानना शुरू कर देते है और आप अगर उसपर कंटेन्ट बना देते है तो आपका विडिओ को वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता है।
तो ऐसे मे आप हमेशा ट्राइ करे की कौन सा अभी ट्रेंडिंग टोपीक चाल रहा है आपके निस से रिलेटेड उसको हमेशा सर्च करते रहे और उसपर जितना जल्दी हो आप विडिओ बनाए ताकि आपसे पहले कोई दूसरा विडिओ न बना दे और वो व्यू न ले जाए।
तो इस चीज का आप हमेशा ख्याल रखे की आपको ऐसे टॉपिक मे काम करना है जो की ट्रेंडिंग मे हो, और इसके बिना आपका कुछ नहीं होने वाला है, तो ऐसे मे आप इसपर आसानी से विडिओ को क्रीऐट करे।
अपना विडिओ का विडिओ क्वालिटी सही होना चाहिए
इसका सबसे ज्यादा रोल होता है हर विडिओ मे, क्योंकि अगर आपका विडिओ का क्वालिटी सही नहीं रहेगा तो आपका विडिओ को ज्यादा लोग देखना नहीं चाहेंगे और ऐसे मे आपका चैनल बंद हो जाएगा, तो अगर आप यूट्यूब को लेकर सीरीअस है तो आप उसके लिए सही विडिओ क्वालिटी का इंतेजाम करो।
मतलब की अभी के हर मोबाईल मे सही से विडिओ आ रहा है और सब लोग सही से अपना विडिओ को रिकार्ड कर पा रह है, तो ऐसे मे अगर आपके पास नया वाला स्मार्टफोन है जिसमे की अच्छा विडिओ रिकार्ड हो जाए तो आप उससे अपना विडिओ को रिकार्ड कर सकते है।
और मैं आपको अभी ये कभी नहीं कहूँगा की आप यूट्यूब चैनल मे कदम रखते ही शुरू मे ही आप अपना बढ़िया सा कैमरा खरीद लो, क्योंकि ऐसा करने से आपका हानी हो सकते है, क्योंकि भगवान न करे अगर आपका चैनल ग्रो नहीं हुआ तो आपका पैसा डूब जाएगा।
तो इसलिए आप अभी शूरु मे कैमरा मत खरीदो अगर आपके चैनल मे एक लाख के ऊपर सब्स्क्राइबर हो जाए तो आप कैमरा के बारे मे सोच सकते है और अगर फिर भी सही से चाल रहा है तो आप उसके लिए मोबाईल से ही विडिओ बनाओ।
आपका विडिओ मे औडियो सही से होना चाहिए
अब विडिओ के बाद दूसरा सबसे ज्यादा जरूरी चीज है वो है Audio Quality जिसके मदद से आप अपना ऑडियंस से कनेक्ट हो पाते है, तो ऐसे मे आपको औडियो क्वालिटी सही करने का जरूरत होता है और इसके लिए आप माइक का उपयोग कर सकते है।
अगर आपके पास मोबाईल है तो आप उसके लिए बोया का माइक ले सकते है जो की मोबाईल और कैमरा दोनों मे काम मे आ जाएगा और दूसरा खास बात ये है की इसमे आपका वायर लंबा दिया हुआ होता है तो आप आसानी से इससे बात कर सकते है।
इसमे आपको नॉइज़ को कम करने का फीचर है जिससे की आपके अगल बगल अगर थोड़ा बहुत हल्ला हो रहा होगा तो उसको सही से कर देगा ये माइक, तो इस चीज का आप जरूर ख्याल रखे की आप अपना विडिओ मे औडियो क्वालिटी पर हमेशा ध्यान दे।
विडिओ लंबा होना चाहिए
इसका मतलब ये है की आप अगर शुरू मे विडिओ डाल रहे है तो 5 से 7 मिनट का विडिओ डालिए जिससे की आपका विडिओ लोग आसानी से देख सके और आपका विडिओ सही से रैंक करे और वायरल करे। क्योंकि अगर विडिओ मे 50 से 60 % का ऑडियंस रीटेन्शन रहता है तो इससे आपका विडिओ को वायरल होने का चांस बढ़ जाता है।
तो ऐसे मे आप जरूर करे की आपका विडिओ 5 से 7 मिनट का हो जिससे की जल्दी से रैंकिंग मिल सके और आपका व्यू आ सके। तो इस बात का आप ख्यल जरूर करे।
विडिओ को पब्लिश करने का एक टाइम होना चाहिए
आप एक सही समय देख लीजिए जिसमे की आपको लगे की आपका विडिओ लोग देख सके, जैसे की अगर आपके पास 10 20 सब्स्क्राइबर है तो उनका Analytics कीजिए की वो कितना बजे आपका विडिओ देखते है? और उसके हिसाब से आप अपना विडिओ को पब्लिश करे।
क्योंकि अगर आप जैसे ही विडिओ डाले और लोग उस विडिओ को देखे तो समझिए की आपका रैंकिंग रखा हुआ है। और उसके लिए आपको सही से टाइटल और थम्नैल बनाना है जो की आपको ऊपर के सेक्शन मे पता चल ही गया होगा। तो इस बात का आप ध्यान रख सके है।
विडिओ मे टैग सही से लगाना चाहिए
आप अपना हरेक विडिओ मे टैग जरूर लगाए जिससे की आपका विडिओ से रिलेटेड जब लोग सर्च करने लगे तो आपका विडिओ मे सही से टैग के वजह से आपका विडिओ वहाँ पर शो करे और आपका विडिओ मे ट्राफिक और व्यू आए।
तो टैग को खोजने के लिए आप सही से अपना यूट्यूब के सर्च फीचर का हेल्प ले सकते है जिसमे की लोग क्या क्या सर्च करते है आपके टॉपिक से रिलेटेड उसको वहाँ पर शो करता है और इसी के वजह से आपका विडिओ को वायरल होने का चांस बढ़ जाता है।
अपना विडिओ को सही से शेयर करना चाहिए
आप अपना विडिओ को लोगों के साथ शेयर करे लेकिन वैसे लोगों के साथ शेयर कीजिए जो की आपका विडिओ को शुरू से लेकर अंत तक देखे, जिससे की आपका विडिओ का ऑडियंस रीटेन्शन सही होगा और आपका विडिओ जल्दी से रैंक करेगा।
और ऐसे लोगों को साथ बिल्कुल शेयर नहीं करे जो आपके विडिओ को देखन या फिर आपके निस मे इन्टरिस्टिड नहीं हो जिससे की आपका विडिओ मे ऑडियंस रीटेन्शन कम हो जाएगा और ऐसे मे आपका विडिओ को यूट्यूब लोगों तक शेयर नहीं कर पाएगा।
अपना ब्लॉग मे #HashTag लगाना चाहिए
इसका मतलब ये है की आप अपना हर विडिओ मे उससे रिलेटेड हश टैग जरूर लगाए जिससे की आपका विडिओ हशटैग से भी सर्च मे आए , क्योंकि आने वाले दिनों मे लोग हश टैग का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करेंगे और आपका विडिओ वहाँ पर शो नहीं होगा अगर आप नहीं use करेंगे तब।
ऐसे मे आपका विडिओ का वहाँ पर the end आ जाएगा, तो इसलिए आप अपना विडिओ मे हशटैग का जरूर ऐड करे और इसका फायदा जरूर उठाए।
Also, Read
Conclusions Of YouTube Video Viral Kaise Kare?
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की YouTube Video Viral Kaise Kare? से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे, जिससे की आपका सवाल का जवाब जल्दी से मिल सके।
- Advertisement -