- Advertisement -
दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम जानेंगे की Blog Post होने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए? ताकि आपको एक सही Idea लग जाए की ब्लॉग पोस्ट करने से पहले हमे क्या करना चाहिए और ब्लॉग पोस्ट होने के बाद हमे क्या करना चाहिए?
ब्लॉगिंग तो सभी कोई शुरू कर लेते है लेकिन उसको सही से मैनेज करना और उसको सही से ब्लॉगिंग मे अपना करिअर बनाना कैसे है? ये सब के बारे मे किसी को मालूम नहीं होता है और वो एकदम सीधे से सिर्फ ब्लॉग पोस्ट कर रहे होते है।
ब्लॉग पोस्ट जरूरी है लेकिन अगल बगल क्या हो रहा है उसके बारे मे भी तो जानना जरूरी है जिसके मदद से आप ये जान सकते है की आजकल क्या चल रहा है? बिंग के algorithm मे क्या नया अपडेट आया है? ये सब के बारे मे ताकि आप सही से ब्लॉगिंग कर सके।
खैर ये सब छोड़िए बातों को और चलिए जानते है की Blog Post होने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए?
Blog Post होने से पहले क्या करना चाहिए?
अपना ब्लॉग को फिर से पढिए
इसका मतलब ये है की जब आप अपना ब्लॉग पोस्ट लिखे तो उसको एक बार फिर से और बढ़िया से पढे जिससे की आपको पता चल सके की किस जगह Sentence बढ़िया से नहीं बन रहा है और आपको किस चीज को सही से करना है।
कभी कभी हम ऐसे जगह पर काम कर रहे होते है जहां पर काफि शोर हो रहा होता है और इसके कारण हमारा ब्लॉगिंग मे कुछ कुछ वर्ड और Sentence मे गलती कर देते है, ऐसे मे दिक्कत ये होता है की जब आप ब्लॉग पर यूजर आता है तो उसको वही वर्ड और Sentence दिखता है।
जिससे की यूजर को लगता है की आपका कंटेन्ट सही नहीं है और ऐसे मे आपका ब्लॉग को छोड़ देता है और दूसरे वेबसाईट मे चल जाता है और यही सबसे बड़ा गलती हो जाता है आपका, क्योंकि हम सब जानते है की अगर हम सही से काम कर रहे है तो इसका मतलब ये है की हमे सभी चीजो पर ध्यान देना होगा।
अपना ब्लॉग के टाइटल को सही से दुबारा सोचिए
इसका मतलब ये है की जब लोग इंटरनेट पर सर्च करते है और वहाँ पर आपका टाइटल दिखता है तो सबसे पहले वो उसी से समझ जाते है की आपका ब्लॉग का टाइटल कैसा है और इस ब्लॉग मे हमे क्या देखने को मिलेगा? और ऐसे मे उनको अगर अच्छ लगता है आपका टाइटल तो तुरंत क्लिक कर देंगे।
और अगर आपका टाइटल सही से लिखा हुआ नहीं रहेगा तो ऐसे मे आप कितना भी कोशिश कर लो आपका काम नहीं होने वाला है और आपका ब्लॉग मे किसी तरह के कोई ट्राफिक नहीं आने वाला है, तो इसलिए आपको आराम से पहले टाइटल को सोचना है।
और उसके बाद अपना ब्लॉग को पोस्ट करना है, और अगर आप English मे कंटेन्ट लिखते है तो उसके लिए आपको इंटरनेट पर ढेर सारा वेबसाईट मिल जाएगा जो की आपको अपना ब्लॉग के टाइटल को यूनीक और अट्रैक्टिव बना कर सकते है, और हिन्दी ब्लॉगर के लिए आप अपने निस से रिलेटेड लोगों के को देख सकते है की वो क्या लिख रहा है और कैसा लिख रहा है?
अपना ब्लॉग मे इमेज का उपयोग करे
बहुत सारे ब्लॉगर ये गलती करते है की वो अपने ब्लॉग मे इमेज का उपयोग नहीं करते है जिससे की उनके ब्लॉग मे जो जो लोग आते है वो थोड़ा बोर फ़ील करते है और ऐसे मे लोग तुरंत लौट जाते है, तो इसके लिए आपको अपना ब्लॉग मे कम से कम एक इमेज का उपयोग जरूर करना है।
अगर आप चाहो तो आप हर 500 से 1000 वर्ड पर एक इमेज लगा सकते है अगर आपका आर्टिकल बड़ा है तो, और अगर नहीं है बड़ा तो आप 1 2 इमेज का उपयोग कर लीजिए बस, जिससे की यूजर का मन लगा रहेगा और आपके ब्लॉग मे वो ज्यादा समय दे पाएगा।
सही समय मे अपना ब्लॉग को पब्लिश करे
इसका मतलब ये है की आप हर बार जब आप अपना पोस्ट को पब्लिश करना चाहे तो उसके लिए एक टाइम जरूरी है जिसके मदद से आप अपना ऑडियंस को बता सके की आप ये टाइम मे हर रोज या फिर हर सप्ताह पोस्ट लेकर आता हूँ।
और ऐसे मे बिंग के क्रॉलर को भी पता चल जाएगा की आप इस दिन इस समय मे एक पोस्ट डालते है और उस समय वो आपका ब्लॉग को जल्दी से क्रॉल कर लेगा और इंडेक्स कर लेगा, तो इस बात का आप ध्यान रखे की टाइम जरूरी है हर जगह।
अपना पुराना पोस्ट को नया वाला पोस्ट से लिंक करे
इसको Internal Linking कहा जाता है जिसमे की आप अपना एक पोस्ट को दूसरे पोस्ट मे लिंक करके रखते है जिससे की आपका यूजर आपके वेबसाईट मे ही घूमता रहे और आपका ब्लॉग पर वो ज्यादा से ज्यादा समय बिताए, जिससे की अपका ब्लॉग का बाउन्स रेट कम हो जाए।
तो इसलिए लोग अपना ब्लॉग को दूसरे ब्लॉग से लिंक करते है और ये एक SEO का भी फैक्टर है तो आप इस चीज को आसानी से कर सकते है और अपना ब्लॉग को रैंक कर सकते है, अब सोचिए की आप पुराना पोस्ट को नया पोस्ट से लिंक कर दिए है।
तो ऐसे मे अगर आपका नया पोस्ट रैंक कर गया है तो आपका पुराना वाला पोस्ट भी तो रैंक करेगा न? तो यही फंडा है आजकल इन्टर्नल लिंकिंग का और हर कोई अपना ब्लॉग मे इन्टर्नल लिंकिंग छूट के करता है ताकि उसका ब्लॉग सही से काम करते रहे।
अपना ब्लॉग मे सवाल को ऐड करे
इसका मतलब ये है की जो टॉपिक है आपका ब्लॉग का उसको इंटरनेट पर सर्च करे जिससे की आपको पता चल सके की आपका टॉपिक से रिलेटेड लोग इंटरनेट मे क्या क्या सर्च कर रहे है और उसको अपने ब्लॉग मे ऐड करे जिससे की आपका ब्लॉग उस कीवर्ड पर भी रैंक करे।
और नहीं तो आप उसके लिए Quora और Question Hub का हेल्प ले सकते है जिसमे की आप सही से समझ सकेंगे की लोगों के मन मे आखिर क्या डाउट रहता है एक टॉपिक के बारे मे और आपको उसको वहाँ से रिप्लाइ भी दे सकते है जिससे की आपका ब्लॉग मे ट्राफिक भी आएगा।
क्या करे Blog post करने के बाद?
अपना ब्लॉग को Directories मे सबमिट करे
आप जैसे ही अपना पोस्ट को पब्लिश करते है तो उसके बाद आप अपना ब्लॉग के लिंक को कॉपी कर लीजिए और उसको सही से जाकर Directories मे सबमिट कर दीजिए जिससे की बिंग को मालूम चल सके की आपके साइट मे एक ब्लॉग आया है।
और वो आसानी से और जल्दी से आपका ब्लॉग को क्रॉल कर लेगा, तो ऐसे मे आपको सबसे पहले ये काम करना है की आप अपना ब्लॉग को सही से जाकर Directories मे जाकर सबमिट जरूर करे।
हर कमेन्ट का रिप्लाइ जरूर दे
इसका मतलब ये है की जब यूजर आपके ब्लॉग मे आएंगे और वो अच्छा से आपका ब्लॉग को पढ़ेंगे तो उनके मन मे सवाल आएगा तो वो आपके कमेन्ट सेक्शन मे जाकर पूछ लेंगे जिसके बाद आपको उनका जवाब देना है और उसके लिए आप थोड़ा समय निकले।
अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो सप्ताह मे 2 3 घंटा का समय निकले और हर कमेन्ट का जवाब आप दे जिससे की आपका ब्लॉग एक अथॉरिटी वेबसाईट माना जाएगा और आपका जवाब सुनकर वो आदमी खुश हो जाएगा की कोई है जो हमे मदद कर सकते है।
हर पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करे
इसका मतलब ये है की जब अप अपना ब्लॉग को पोस्ट कर दीजिए तो उसको सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करे जिससे की आपका सोशल मीडिया से लोग आपके ब्लॉग मे आ सके और आपका ब्लॉग सही से रैंकिंग मे मदद कर सके।
क्योंकि जब सोशल मीडिया से लोग आएंगे तो कुछ समय रुकेंगे तो जरूर अगर आपके केटेगरी मे इन्टरेस्ट रखते हो तो, तो वैसे मे आपका ब्लॉग का बाउन्स रेट कम हो जाएगा और आपका ब्लॉग सही से काम करने लगेगा, तो ऐसे मे और क्या चाहिए?
अपने ब्लॉग मे Analytics Regularly Check करे
इसका मतलब ये है की आप अपना ब्लॉग का Analytics चेक करते रहिए जिससे की आपको पता चल सके की आपका ब्लॉग मे ट्राफिक कहाँ से आ रहा है?, आपका ब्लॉग के बाउन्स रेट बढ़ रहा है या फिर घट रहा है, और उसके चलते आप अपना ब्लॉग मे काम कर सके।
हर ब्लॉग मे जाकर कमेन्ट करे
इसका मतलब ये है की आप अपना पोस्ट के लिंक को कॉपी करके दूसरे के वेबसाईट मे जाकर कमेन्ट करके उनको बता सकते है की आपने इस चीज के बारे मे ब्लॉग लिखी है और आप जाकर पढ़ सकते है जिसके बाद वहाँ से लोग थोड़ा बहुत ट्राफिक आपके ब्लॉग मे आ जाएगा।
Also, Read
Conclusions Of Blog Post होने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए?
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की Blog Post होने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए? से रिलेटेड था और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे ।
- Advertisement -