- Advertisement -
दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम जानेंगे की Vlog Kya Hai? ( वलोग क्या है? ) और Vlog Karke Paise Kaise Kamaye? और इससे रिलेटेड सभी सवालों का जवाब के बारे मे इस ब्लॉग मे बात करेंगे।
आजकल यूट्यूब पर हर टाइप का Vlog आप देख सकते है जिसके मदद से आप इन्जॉय करते है और किसी चीज के बारे मे सही से जानकारी ले सकते है। और इसका ज्यादा मांग भी चल रहा है आजकल क्योंकि इसमे विडिओ के फोरम मे ज्ञान मिलता है।
आजकल vlog के माध्यम से लोग अच्छा से अच्छा पैसा कमा रहे है और अपना घर चला रहे है और इसमे किसी तरह के कोई दिक्कत नही होता है और अब चलिए जानते है की आखिर वलोग क्या होता है? ( Vlog Kya Hota Hai? )
और वलोग से पैसे कैसे कमाए?
Vlog Kya Hai? ( वलोग क्या है? )
Vlog एक प्रकार के मेथड है जिसके मदद से आप अपने ज्ञान को विडिओ के फोरम मे शेयर करते है जैसे की आप यूट्यूब पर जितना भी विडिओ देखते है वो वलोग है जिसमे की आप विडिओ को देख के किसी चीज के बारे मे जन सकते है और उसका ज्ञान ले सकते है।
आजकल लोग यूट्यूब पर विडिओ देखना पसंद करते है और उसके मदद से यूट्यूबर लोग पैसे कमाते है जिसके बारे मे आने वाले पैराग्राफ मे हम जानने वाले है की कौन कौन से ऐसे मेथड है जिससे की वलोग बनाकर पैसे कमाया जा सकता है?
जिओ कंपनी को लॉन्च होंने के बाद और कुछ हो चाहे नहीं बल्कि इंटरनेट पैक सस्ता हो गया है और लोग इंटरनेट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते है और जब वो इंटरनेट को देखते है तो उसमे सबसे ज्याद वो टाइम यूट्यूब मे ही देते है और ज्ञान को बढ़ते है।
यही नहीं बल्कि यूट्यूब मे लोग न्यूज देखते रहते है और अपना समय का उपयोग करते है और ऐसे ही बहुत सारे वेबसाईट है जहां पर लोग वलोग बनाकर डालते है जैसे की फेसबूक, daily motion इत्यादि पर लोग अपना वलोग को अपलोड करते है।
अब जान गए की Vlog Kya Hai? ( वलोग क्या है? ) और अब चलिए जानते है की वलोग से पैसे कमाए? ( Vlog Se Paise Kaise Kamaye? ) के बारे मे जानते है।
वलोग से पैसे कमाए? ( Vlog Se Paise Kaise Kamaye? )
YouTube Monetization करके
आप देखते होंगे की जब आप यूट्यूब मे विडिओ देखते होंगे तो उस समय वहाँ पर Ads आता है जिसका मतलब है की वो यूट्यूब चैनल Monetize है और उसमे Ads आएंगे, तो ऐसे ही अगर आप यूट्यूब मे विडिओ डालते है तो उस समय आप अपना यूट्यूब चैनल को मनिटाइज़ कर सकते है और आपको वहाँ से पैसे के कमाई होगा।
तो ये सबसे बढ़िया तरीका है की आप अपना यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सके और आप अपना नाम कमा सके, क्योंकि यूट्यूब चैनल मे अगर आपका कंटेन्ट सही रहता है तो आपका चैनल तो जल्दी ग्रो होगा ही साथ मे आपका फेस वैल्यू बढ़ेगा।
और इसके मदद से आपका अलग पहचान मिलेगा और आप फेमस हो जाएंगे।
Sponsorship से
इसका मतलब ये है की जब आप अपना विडिओ को बनाते है तो आप उसमे किसी प्रोडक्ट के बारे मे बताकर उसको प्रमोशन कर दीजिए ताकि उसका प्रोडक्ट का सेल हो सके और इसके बदले आपको पैसे मिलते है। और ये आपको खुद कान्टैक्ट करेंगे जब आपका चैनल बड़ा हो जाएगा।
तो ये था एक ब्लॉग जिसमे आप Vlog Kya Hai? ( वलोग क्या है? ) और वलोग से पैसे कमाए? ( Vlog Se Paise Kaise Kamaye? ) के बारे मे जाने।
Also Read
Conclusions Of Vlog Kya Hai? ( वलोग क्या है? )
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा जो की Vlog Kya Hai? ( वलोग क्या है? ) और वलोग से पैसे कमाए? ( Vlog Se Paise Kaise Kamaye? ) के बारे मे था और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के कोई डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।
- Advertisement -