Unique Blog Post Kaise Likhe? [2021]

- Advertisement -

दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम बात करने वाले है की अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो उसमे  Unique Blog Post Kaise Likhe? जिससे की आपका ब्लॉग सर्च इंजन के नजर मे आए और आपका ब्लॉग रैंक करे। तो अगर आप इस ब्लॉग को लास्ट तक पढ़ते है तो आपको समझ मे आ जाएगा। 

Unique Blog Post Kaise Likhe?
हमलोग ब्लॉगिंग तो शुरू कर लेते है लेकिन उसके बाद हमारे पास कंटेन्ट नहीं होता है जिसके कारण हम अपना ब्लॉग को सही से रैंक नहीं करवा पते है लेकिन उसके लिए भी हमारे पास Idea है जो की आने वाले टॉपिक मे आपको पता चल जाएगा की क्या है वो Idea जिसके द्वारा आप टॉपिक को सर्च कर सकते है। 
ब्लॉगिंग शुरू करना आम बात है लेकिन मेहनत का काम वो है जो आप ब्लॉगिंग करने के बाद उसको मैन्टैन करना सही से, जिसके बाद आपका ब्लॉग जल्दी से रैंक करने लगे और आपके ब्लॉग मे ट्राफिक आए और ट्राफिक के कारण आपके ब्लॉग से पैसे बने। 
अब चलिए हम बिना समय गवाए जानते है की  Unique Blog Post Kaise Likhe?

Unique Blog Post Kaise Likhe?

अपना टोपीक को सिलेक्ट करे 

इसका मतलब ये है की आप अपना ब्लॉग के लिए सही टॉपिक सिलेक्ट करे जिसमे की आपका ब्लॉग काम करे और आपका ब्लॉग सही से रैंक करे और उसके लिए अगर आपका किसी एक Niche मे ब्लॉग वेबसाईट है तो आप उसके लिए अपना अपने निस से रिलेटेड लोगों के अनैलिसिस करते रहिए। 
और अगर उसके पोस्ट से कुछ लगे की आपके वेबसाईट मे इस पोस्ट को डालना चाहिए तो उसके लिए आप आराम से ब्लॉग बनाए और अपने ब्लॉग मे उसको पोस्ट करे, जिससे की आपका भी एक ऑडियंस उसके अनुसर मिल जाए। 
आप ऐसा भी कर सकते है की किसी टॉपिक को सर्च करके उससे 3 4 वेबसाईट खोल ले और उन सबमे देखे की क्या डिफफर्नेट है, अगर सैम है तो उसको तो नोट करना ही है लेकिन अगर कोई वेबसाईट कुछ और ऐड किया है तो क्या किया है और उसपर आपको अपना ब्लॉग को लिखना है। 
 
आपको समझ मे आ गया होगा की टॉपिक चूज़ कैसे करे?

अपना ब्लॉग का टाइटल सही से लिखे 

आप जो ब्लॉग लिख रहे है उसका टाइटल अट्रैक्टिव होना चाहिए जिससे की आपका ब्लॉग मे सही से लोग क्लिक करके आ सके। जैसे की अगर कोई बिंग  मे सर्च करता है और उसको सही से आपका टाइटल लिखा हुआ नहीं लगता है तो वो उसपर क्लिक नहीं करेगा। 
लेकिन अगर वही आपका ब्लॉग का टाइटल सही से लिखा रहेगा तो यूजर जल्दी से और तुरंत आपके ब्लॉग पर आ सकते है और आपका ब्लॉग मे ट्राफिक आएगा। तो इस बात का आप ध्यान रखे की आपका टाइटल एकदम बढ़िया और अट्रैक्टिव हो। 
और एक टिप्स ये है की आप जब अपना ब्लॉग के टाइटल को बनाए तो उसमे अपना फोकस कीवर्ड को सबसे आगे रखे जिससे की जब यूजर उस कीवर्ड को सर्च करे तो वही कीवर्ड जब उसके सामने आएगा तो वो जल्दी से उस ब्लॉग के टाइटल पर क्लिक करेगा। 
तो हमे इस चीज का हमेशा ख्याल रखना चाहिए जिससे की आपका वेबसाईट सही से काम कर सके और आपका ब्लॉग मे ट्राफिक आए। 

अच्छा से आर्टिकल  लिखिए 

इसका मतलब ये है की जब आप अपना ब्लॉग लिख रहे हो तो उस वक्त आपको सही से आपका आर्टिकल लिखा होना चाहिए जैसे की आपका कीवर्ड सही से लिखा हुआ हो और उसमे सही से हेडिंग का उपयोग किया हुआ हो और उसमे कीवर्ड ज्यादा उपयोग किया हुआ नहीं हो। 
मतलब की आप अपना कीवर्ड को सही से और अपना आर्टिकल मे नॉर्मली उपयोग करे जिससे होगा की आपका वेबसाईट जल्दी से और बढ़िया से रैंक हो सके। तो इस चीज का आप ख्याल रख सकते है और आप जो आर्टिकल लिखे वो SEO फ़्रेंडली होना चाहिए। 
जिससे की आपका वेबसाईट जल्दी से और फास्ट रैंक होगा, तो इस चीज का आप ख्याल रख सकते है। 

हमेशा लॉंग टेल कीवर्ड पर काम करे 

इसका मतलब ये है की आपको वैसे कीवर्ड को टारगेट करना है जो की थोड़ा लॉंग हो जिससे की आपका वेबसाईट उस कीवर्ड पर रैंक करने लगे और आपका बलगो मे ट्राफिक आए, लॉंग तेल कीवर्ड अभी के समय मे बहुत ज्यादा उपयोग होता है। 
तो अभी अगर आप चाहते है की आपका कीवर्ड रैंक करे तो इस कीवर्ड को आसानी से टारगेट कर सकते है और अगर इसके जगह पर आप शॉर्ट तेल कीवर्ड या फिर मिड तेल कीवर्ड का उपयोग कीये तो उसमे आपको काम्पिटिशन देखने को मिल सकता है। 
तो अगर आप काम्पिटिशन नहीं देखना है तो इस कीवर्ड को आसानी से टारगेट करे जिसमे की आप आसानी से रैंक कर जाएंगे और आपका लोग एक अच्छा ब्लॉग माना जाएगा। तो इस चीज का आप ख्याल रख सकते है। 

अपना ब्लॉग का मेटा डिस्क्रिप्शन सही से लिखे 

जैसा की हम सब जानते है की जब आप किसी चीज को सर्च करते है तो वहाँ पर टाइटल के बाद पर्मालिंक और उसके बाद वहाँ पर डिस्क्रिप्शन दिखाई देता है, तो अगर आप डिस्क्रिप्शन को सही तरीके से नहीं लिखते है तो आपका ब्लॉग मे भी ट्राफिक नहीं आएगा। 
इसलिए आप ध्यान रखे की आप जो डिस्क्रिप्शन आप लिख रहे हो उसमे आपका फोकस कीवर्ड होना चाहिए जिससे की आपका ब्लॉग मे सही से ट्राफिक आए । क्योंकि जब लोग उसको देखेंगे तो उसपर क्लिक तो जरूर करेंगे। 
क्योंकि वो सोचेंगे की हम जो सर्च कर रहे है वो इस आर्टिकल मे है और उसके बाद वो तुरंत उस ब्लॉग मे क्लिक करके आपका आर्टिकल पढ़ने लगेंगे। तो इस चीज को आप ध्यान रख सकते है। 
Also Read 
Conclusions Of  Unique Blog Post Kaise Likhe?
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज पता चल गया होगा की  Unique Blog Post Kaise Likhe? और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे कोई डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे जिससे की आपका सवाल का जवाब जल्दी से आपको मिल सके। 
- Advertisement -

Reviews

Related Articles