Social Media Kya Hai? | सोशल मीडिया क्या है ? इसके फायदे और नुकसान [ 2021 ]

- Advertisement -

दोस्तों क्या आपको भी नहीं पता है की सोशल मीडिया क्या है ( Social Media Kya Hai ) और सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान क्या क्या है ( Social Media Ke Fayde Aur Nuksan Kya Kya Hota Hai )  तो आज के इस ब्लॉग मे हम इसके बारे मे पूरे डीटेल मे जानेंगे।

Social Media

 

सोशल मीडिया का आज के युग मे शायद ही कोई हो जो उपयोग नहीं करता हो लेकिन 2016 के बाद भारत मे सोशल मीडिया पर लोग रात दिन रहने लगे क्योंकि जिओ के आने के बाद इनको ज्यादा इंटरनेट मिलने लगा और लोग इसका भर पुर उपयोग करने लगे।
मैं ये नहीं कहता हूँ की उससे पहले सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग नहीं होता था, होता था लेकिन कम से कम उपयोग करते थे लेकिन 2016 से अब के युग मे सब काम इंटरनेट और अनलाइन से होने लगा। और क्या आपको मालूम है की दुनिया के 69% लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते है।
और वो किसी भी चीज के लिए करते हो लेकिन वो सोशल मीडिया का उपयोग करते है और आज के इस ब्लॉग मे हम इसके बारे मे पूरे डीटेल मे जानेंगे की ताकि हमारा काम आसानी से हो सके। और आपको किसी तरह के कोई दिक्कत न आए।
और एक बात ये की अगर आपको किसी तरह के सवाल हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे या फिर आपके मन मे किसी तरह के कोई सुझाओ हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे जिससे की हम अपना बेटर करने का ट्राइ करे।
अब चलिए जानते है की सोशल मीडिया क्या है ( Social Media Kya Hai )
 

सोशल मीडिया क्या है ( Social Media Kya Hai )

सोशल मीडिया एक प्रकार का मेथड है जिसके मदद से हम एक दुसरे से कनेक्ट रहते है चाहे वो एक देश से दुसरे देश मे ही क्यों न रहते हो लेकीन इसके मदद से वो एक दुसरे से काफि कनेक्ट रहते है। और अगर आपका कोई बिजनस है तो आप इसके हेल्प से अपना बिजनस को ग्रो कर सकते है।
क्योंकि इसमे आपको सभी तरह के ऑप्शन मिल जाते है और क्या आपको मालूम है की सोशल मीडिया के मार्केटिंग करके आजकल बहुत नोट कमा रहे है। तो ये सिर्फ और सिर्फ आपके दिमाग पर Depend करता है की आप सोशल मीडिया मे कैसे काम करते हो।
मतलब की साफ बात बताऊँ तो लोग सोशल मीडिया पर अपना टाइम पास करने आते है और वही कुछ लोग  अपना बिजनस को ग्रो करने आते है मतलब की वही सोशल मीडिया का सदुपयोग करने आते है और उनका बिजनस ग्रो भी होता है जो की आगे बताएंगे की कैसे कर सकते है?
सोशल मीडिया का उपयोग आजकल सब कोई कर रहा है मतलब की गाँव के भी लोग आजकल फेसबूक और व्हाट्सप्प पर ऐक्टिव है और उससे अपना टाइम पास कर रहे है। और इससे ये फायदा है की आजकल आप अपना मन के बात को लोगों तक रख सकते है।
जैसे की अगर आप एक शायर हो तो आप अपना फेसबूक पर प्रोफाइल बनाकर एक फेसबूक पर पेज बना सकते है जिसमे की आप अपना सोच को रख सकते है और वो लोगों तक जल्दी से जल्दी बूस्ट करता है। तो आजकल ये भी काम कर रहे है और पैसे कमा रहे है।
आप कहीं घूमने गए है और वहाँ के फोटो आपको अच्छा लगे और आप सोच रहे है की आपके दोस्त लोग भी देखे की आप कहाँ घूम रहे है तो आप उसके लिए आसानी से फोटो को अपलोड कर सकते है और शेयर कर सकते है अनलाइन इंटरनेट पर।
जिससे की आपके दोस्त लोग जान जाएंगे की आप कहाँ कहाँ घूम रहे है तो आप ये आसनी से कर सकते है और लोग आपसे कनेक्ट भी रह सकते है। और आप भी जान सकते है की आपका दोस्त आजकल कहाँ रह रहा है और क्या कर रहा है इसका पूरा डीटेल आप रख सकते है।

सोशल मीडिया का फायदा

जैसा की हर चीज का फायदा और नुकसान होता है तो अभी चलिए जानते है की सोशल मीडिया के क्या फायदा है? ( Social Media Ke Kya Fayda Hai? )
  • आप इसमे अपने दोस्त लोग से कनेक्ट रह सकते है।
  • आप इसके मदद से एक देश से दुसरे देश आसानी से बात कर सकते है।
  • अगर आपका मन नहीं लग रहा हो तो आप टाइम पास कर सकते है।
  • आप अपना ज्ञान को शेयर कर सकते है।
  • आपके मन मे क्या सोच है उसके बारे मे आप आसानी से शेयर कर सकते है।
  • आप फोटो और विडिओ अपलोड कर सकते है। जिससे की आप दोस्तों को बता सकते है की अभी क्या चल रहा है।
  • आप अपना बिजनस को ग्रो कर सकते है।
  • आप सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते है।

सोशल मीडिया के नुकसान

सोशल मीडिया के फायदे के बाद अब चलिए जानते है की सोशल मीडिया के क्या नुकसान है? ( Social Media Ke Nuksan Kya Hai? )
  • सोशल मीडिया के लग लग सकता है।
  • सोशल मीडिया से आप पर लोग नजर रख सकते है की कब आप कहाँ जाते है और क्या करते है और अभी घर मे हो या नहीं?
  • सोशल मीडिया के आपका समय ज्यादा खराब होता है।

Popular Social Media कौन से हैं

आजकल सबसे ज्यादा पोपुलर सोशल मीडिया साइट फेसबूक है और उसके बाद WhatsApp है जिसमे लोग अपना दोस्तों से कनेक्ट रह सकते है और क्या आपको मालूम है की आप अपना किसी भी बिजनस को फेसबूक के माध्यम से प्रोमोट कर सकते है।
जैसे की अगर आप नए होटल खोले हुए है तो आप सोशल मीडिया मे Ads चला सकते है जिसमे आप अपना टारगेट ऑडियंस को टारगेट कर सकते है और फेसबूक के हेल्प से आप अपने टारगेट ऑडियंस के सामने आपका Ads दिखते है जिसके कारण उसमे कन्वर्शन मिलने के ज्यादा चांस रहता है।
इसका मतलब है की जैसा की हम सब जानते है की सोशल मीडिया या फिर  Bing  आपके सर्च डाटा को स्टोर करके रखते है और जैसे की अभी आप कुछ देर पहले होटल के बारे मे सर्च कीये होंगे तो आपके पास वो Ads शो करेगा।
क्योंकि जब आप होटल के बारे मे सर्च कीये थे तो Bing   फेसबूक आपके डाटा को स्टोर करके रखते है और जब लोग उस चीज से रिलेटेड Ads चलाते है तो आपको उस चीज से रिलेटेड Ads शो होने लगता है जिससे की आपका कन्वर्शन का ज्यादा चांस है।
इसलिए आजकल सोशल मीडिया का उपयोग अपना बिजनस को प्रोमोट करने के लिए हो रहा है और दूसरा ये फायदा है की इसमे आपको पैसे कम लगते है मतलब की अलग Ads जैसा नहीं है की आपको ज्यादा पैसे देने की जरूरत है बल्कि आप इसमे कम से कम पैसे मे अपना रीच बढ़ा सकते है।
और आप अपना बिजनस को एकदम से ग्रो कर सकते है। तो अगर आप भी कोई बिजनस खोले हुए है तो आप इसका उपयोग कर सकते है और ऊपर से आप नहीं खोले है तो जो लोग खोले है तो उनको आप बता सकते है या फिर अगर आप जानते है की कैसे प्रोमोट करते है तो आप उनका बिजनस को प्रोमोट कर दे और उसके बदले आप उनसे चार्ज कर सकते है।
और इस कदर आप अनलाइन पैसे कमा सकते है सोशल मीडिया के हेल्प से। तो आपको समझ मे आ गया है की सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए? और कौन सा सोशल मीडिया सबसे ज्यादा पोपुलर है?

Social Media से पैसे कैसे कमाये?

अब सबसे बड़ा बात आता है की आपने बहुत बार सुन होगा की कोई सोशल मीडिया पर काम करके अच्छा पैसा कमा रहा है तो आखिर वो कैसे कमाता है तो उसके बारे मे अभी डीटेल मे जानते है । –

Make Money with Social Media Page

अप सोशल मीडिया पर पेज बना सकते है जिसमे की आप अपना नालिज को शेयर कर सकते है जैसे की अगर हमे मालूम है कि अभी नया मोबाईल कौन आ रहा है तो उसका आप ज्ञान को वहाँ पर शेयर कर सकते है और अगर आपका ऐसे ही करके पेज बड़ा हो जाता है ।
तो आप उसमे प्रमोशन कर सकते है और लोग आपसे प्रमोशन करवाएंगे की आप अपना पेज मे एक मेरा लिंक को शेयर कर दे और उसके बदले मे आप मुझसे पैसे ले लो। तो आप उनका लिंक को अपना पेज मे शेयर करके आप आसानी से उनसे पैसे ले सकते है।
तो इस कदर आप सोशल मीडिया पेज से पैसे कमा सकते है।

 Make Money with Social Media advertisement

जैसा की मैंने अभी बताया की आप सोशल मीडिया मे आसानी Ads को रन कर सकते है और अपना टारगेट ऑडियंस तक पहुच सकते है तो आपको इससे ये फायदा होगा की जब आप किसी  प्रोडक्ट को सही जगह पर और सही लोगों के सामने प्रोमोट करेंगे तो आपको वहाँ से कन्वर्शन मिलेगा और जब एक बार कन्वर्शन मिल जाए तो आप वहाँ से कमा सकते है।
तो ये काम आप आसानी से कर सकते है जिससे की आप आसानी से Ads को रन करके पैसे कमा सकते है और आजकल सब लोग इस चीज को आसानी से कर रहे है और पैसे कमा रहे है।
Also Read
Conclusions Of सोशल मीडिया क्या है? ( Social Media Kya Hai?) 
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको पता चल गया होगा की सोशल मीडिया क्या है? ( Social Media Kya Hai? ) और सोशल मीडिया के क्या फायदा और नुकसान है? ( Social Media Ke Kya Fayda Aur Nuksan Hai? ) और सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाये ( Social Media Se Paise Kaise Kamaye?) और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के कोई डाउट हो तो नीचे कमेन्ट करना न भूले।
- Advertisement -

Reviews

Related Articles