- Advertisement -
दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम बात करने वाले है की Old Blog Posts Update Kaise Kare? ताकि आपका रैंकिंग बरकरार रहे और आपके ब्लॉग मे हमेशा ट्राफिक आते रहे, और आपका ब्लॉग रैंक करते रहे, तो इस कदर आप ब्लॉग को अपडेट कर सकते है।
ब्लॉग लिखने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी होता है की उसको सही समय पर सही से अपडेट करना और अपडेट करने के लिए आपको सही से उसका तरीका जानना होता है, ताकि आपका ब्लॉग जल्दी से रैंक कर सके, और अगर सही तरीका आपको नहीं मालूम है तो आज के इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद मालूम चल जाएगा।
ब्लॉगिंग करना बड़ी बात नहीं है बल्कि उसको सही से समझ कर सही स्टेप को लेना बड़ी बात है और आज के इस ब्लॉग में आप इसी के बारे मे समझेंगे की Old Blog Posts Update Kaise Kare? तो चलिए समझते है की Old Blog Posts Update Kaise Kare?
Old Blog Posts Update Kaise Kare?
अपना ब्लॉग मे नया इनफार्मेशन डाले
इसका मतलब ये है की आप अपना ब्लॉग मे सबसे पहले तो नया इनफार्मेशन डालना होगा और उसके लिए आप अपना कम्पेटिटर के ब्लॉग को फॉलो कर सकते है, मतलब की जो टॉपिक से रिलेटेड ब्लॉग को आपको अपडेट करना है उसको इंटरनेट पर सर्च कीजिए।
और उसके बाद 3 4 वेबसाईट को खोलकर देखिए की उसमे कौन कौन सा इनफार्मेशन है जो की आपके ब्लॉग मे नहीं है और उसको नोट कर लीजिए और अपना ब्लॉग मे वो टॉपिक को ऐड करके उसको अपडेट करे जिससे की आपका कंटेन्ट हेल्थी हो जाएगा।
और ऐसे मे वो अपना रैंकिंग के पज़िशन बनाए रखेगा और अपडेट करने के लिए एक टाइम रख सकते है की हर महिना हम अपने ब्लॉग को अपडेट करेंगे या फिर 100 पोस्ट लिखने के बाद हम अपना ब्लॉग को अपडेट करेंगे ऐसे करके।
क्योंकि ये सबसे ज्यादा जरूरी है अपना ब्लॉग मे की आप कंटेन्ट के माध्यम से थोड़ा और ज्यादा इनफार्मेशन प्रवाइड करे जिससे की आपका ब्लॉग सही से और बढ़िया से रैंक कर सके।
अपना ब्लॉग के टाइटल को सही से लिखे
इसका मतलब ये है की आप अपना ब्लॉग के टाइटल को फिर से लिखे और उसको फिर SEO Optimize कीवर्ड और ऊपर से अट्रैक्टिव और Clickable टाइटल लिखिए जिससे की आपका ब्लॉग मे लोग क्लिक करके आते रहे, और आपका ट्राफिक और रैंकिंग दोनों बढ़त रहे।
जैसा की हम सभी जानते है की हम अपना इंटरनेट पर कुछ सर्च करते है तो टाइटल को पढ़ के ही अंदाजा लगाते है की इस ब्लॉग मे हमे क्या मिलने वाला है और उसके बाद आप उस ब्लॉग पर क्लिक करते है और उस ब्लॉग को पढ़ते है।
तो इसका मतलब तो यही है की आप अपना टाइटल को सही से और अट्रैक्टिव बनाए जिससे की यूजर को आपका टाइटल पसंद आए और आपका ब्लॉग वहाँ पर रैंक करे और उसमे किसी तरह के कोई दिक्कत न आए, तो ऐसे करके आपका ब्लॉग के टाइटल को अट्रैक्टिव जरूर बनाए।
अपना ब्लॉग के स्पेलिंग और रीडबिलिटी पर ध्यान दे
इसका मतलब ये है की आप अपना ब्लॉग को जब लिख रहे हो तो आपको उसका स्पेलिंग और Readabilility पर ध्यान देना है ताकि आपका स्पेलिंग सही रहे तो आपका काम हो सके और और लोगों को किसी तरह के कोई टेंशन नहीं हो आपका ब्लॉग पढ़ने मे।
और Readability के मतलब ये है की आप अपना ब्लॉग मे 2 से ढाई लाइन के ही पैराग्राफ लिखे और उसके बाद आप अपना पैराग्राफ चेंज कर दीजिए ताकि आपका ब्लॉग साफ और सुथरा दिखे और आपका ब्लॉग जल्दी से रैंक करे।
और अगर ये दोनों फॉलो करते है तो ये दो चीज के लुए सही है पहले ये की आपका यूजर आपसे कुश रहेगा और दूसरा ये की आपका ब्लॉग SEO फ़्रेंडली हो जाएगा जिसके मदद से आपका ब्लॉग जल्दी से जल्दी रैंक करेगा।
अपना पोस्ट मे नया इमेज का उपयोग करे
इसका मतलब ये है की जब आप अपना ब्लॉग को अपडेट करे तो उसमे नया और अच्छा इमेज का उपयोग करे और ऐसा इमेज का उपयोग करे जो की कॉपी मटीरीअल न हो और आपका ब्लॉग सही से रैंक करे क्योंकि ये सबसे ज्यादा जरूरी है।
और इमेज को अपडेट करने का मतलब ये है की आपका ब्लॉग अपडेट है और जब यूजर आएंगे तो उनको सही से अपडेट ब्लॉग मिले और उनका काम चल सके, तो ऐसे मे आपको इन चीजों का ख्याल रख सकते है और आपका ब्लॉग जल्दी से रैंक करेगा।
अपना ब्लॉग मे नया कीवर्ड का उपयोग करे
आप उस पोस्ट को पैड टूल मे जाकर चेक कर सकते है की उस ब्लॉग के कितना कीवर्ड रैंक कर रहे है और कितना कितना पज़िशन पर रैंक कर रहा है और उसके बाद आप देखे की आप अपना ब्लॉग मे कितना कीवर्ड डाले है और क्या डाले है।
उसके बाद आप देखे की सब मे से कौन कौन कीवर्ड रैंक कर रहे है और अगर कीवर्ड रैंक नहीं कर रहे है तो उसको बदल दीजिए जिससे की आपका दूसरा वाला कीवर्ड पर ज्यादा चांस है की वो सही से रैंक कर सकेगा।
अपना ब्लॉग मे इन्टर्नल लिंकिंग करे
आप ज्यादा से ज्यादा अपना ब्लॉग को इन्टर्नल लिंकिंग करे ताकि आपका यूजर आपके ही ब्लॉग मे हरदम घूमते रहेगा और आपका ब्लॉग सही से रैंक करेगा, तो ऐसे मे आप इसको हमेशा ध्यान रख सकते है और अपना ब्लॉग को सही से अपडेट कर सकते है।
होता ये है की जब आपका यूजर आपके ब्लॉग मे आता है और आपका लिखा हुआ उसको पसंद आता है तो वो इधर उधर जाकर आपका ब्लॉग पढ़ना चाहता है, तो ऐसे मे अगर उसको सामने आपका आर्टिकल मिल जाए तो आपका ब्लॉग मे वो घूमता ही रहेगा।
तो ऐसे मे आपका ब्लॉग का बाउन्स रेट कम हो जाएगा और आपका ब्लॉग रैंक करने लगेगा, तो इसलिए ये भी काफी इम्पॉर्टन्ट है जब आप अपना ब्लॉग को अपडेट कर रहे हो तो।
Also, Read
Conclusions Of Old Blog Posts Update Kaise Kare?
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की Old Blog Posts Update Kaise Kare? से रिलेटेड था और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे जिससे की आपका सवाल का जवाब जल्दी से मिल सके।
- Advertisement -