- Advertisement -
दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम जानेंगे की हम नए Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये ? जिससे की हमारा ब्लॉग मे ट्राफिक आए और वहाँ से हम पैसा कमाए, तो इसके लिए आपको आज के बताए गए सभी चीजों को ध्यान मे रखना है जिससे की आप अपना ब्लॉग पर ट्राफिक ला सके।
ब्लॉगिंग तो सभी लोग शुरू कर लेते है लेकिन सच मे वो अपना ब्लॉग मे ट्राफिक नहीं ला पाते है जिसके कारण उनका ब्लॉग सही से काम नहीं करता है और उनक आबलोंग मे ट्राफिक नहीं आ पाता है लेकिन अगर आज के ब्लॉग आप पढे बढ़िया से तो लास्ट तक पता चल जाएगा की क्या करना जरूरी है?
तो चलिए बिना समय गवाए जानते है की नए Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये ?
नए Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये ?
बढ़िया से क्वालिटी कंटेन्ट लिखे
इसका मतलब ये है की आप अपना कंटेन्ट पर सबसे ज्यादा और सबसे पहले ध्यान दे जिसमे की आप अपना ब्लॉग मे सही से काम करके अपना ब्लॉग के कंटेन्ट पर ध्यान देकर लोगों से जल्दी इनरैक्ट कर सकते है जिससे की वो अनलाइन सर्च करके आपके ब्लॉग पर आएंगे।
अगर आपका समझाने का तरीका सही रहेगा तो लोग आपके ब्लॉग मे जरूर आएंगे क्योंकि उनको आपका आर्टिकल लिखना पसंद आएगा, तो ऐसे मे अगर आ सही से क्वालिटी कॉन्टेट डालेंगे तो लोग दौड़ते हुए आपके ब्लॉग मे आएंगे।
क्वालिटी कंटेन्ट का मतलब होता है की आप अपना ब्लॉग को कहीं से कॉपी करके नहीं लिखे हुये हो और आप अपना मन से अपना कंटेन्ट को लिखे हुए है, और ऊपर से वो किसी आर्टिकल से मिलता जुलता भी नहीं हो वो कंटेन्ट की क्वालिटी कंटेन्ट कहते है।
अगर आपको सही से किसी टॉपिक के बारे मे नहीं मालूम है तो उसके लिए आप इंटरनेट मे सर्च कर सकते है और Trusted वेबसाईट मे जाकर उनका कंटेन्ट को पढ़ सकते है और जो जो टॉपिक वो कवर किये है उसको अपना कंप्युटर या लैपटॉप के नोटबुक मे सेव कर लीजिए।
और दूसरे वेबसाईट के आर्टिकल पढ़ने के बाद 7 8 घंटा के बाद उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखिए, क्योंकि अगर तुरंत लिखने बैठेंगे तो हूबहू आप उसका कंटेन्ट अपना ब्लॉग मे डाल लेंगे, भले ही आप अपना नया और अपने मन से लिखे लेकिन वो आर्टिकल same ही हो जाएगा।
लो काम्पिटिशन कीवर्ड पर काम करे
हमेशा ट्राइ करे की आप Low Competition वाले कीवर्ड पर काम करे क्योंकि इसके बिना आपका काम नहीं होने वाला है क्योंकि अभी के समय मे बहुत लोग वेबसाईट बना रहे है और कीवर्ड पर टारगेट कर रहे है, ऐसे मे आपको सबसे पहले इसी कीवर्ड पर काम करना चाहिए।
क्योंकि ये कीवर्ड मे आपको काम्पिटिशन कम मिलेगा मतलब की इस टोपीक को बड़े बड़े ब्लॉगर अपने वेबसाईट मे ऐड नहीं किए हुए होते है जिससे की वो कीवर्ड पर वो रैंक कर सके और ऐसे मे वो आपका कीवर्ड पर सही से ब्लॉग लिखेंगे तो काम्पिटिशन बढ़ जाएगा।
तो आप जब शुरू शुरू ब्लॉगिंग करे तो आपको ऐसे कीवर्ड को ही सबसे पहले टारगेट करना है जिससे की आपका काम चल सके और आपके ब्लॉग मे ट्रैफिक आ सके। तो इस चीज को आप फॉलो कर सकते है।
हमेशा अपना पोस्ट को अपडेट करे
इसका मतलब ये है kई आपको हर ब्लॉग को एक टाइम के बाद अपडेट करना होता है जिससे की अगर आप बिंग के पहले पेज मे आ रहे है तो वहाँ पर आपका पज़िशन बना रहे और उसके लिए आपको आपका ब्लॉग को अपडेट करना होगा।
जैसे की अगर आप अभी एक पोस्ट लिख रहे है तो उसको आप नेट 1 महीने के बाद एक बार अपडेट करे और उसके लिए आप ये भी कर सकते है की आप अगर 50 पोस्ट लिख लेते है तो उसके बाद दिन पीछे के पोस्ट को अपडेट करने मे समय बिताए।
जिससे की आपका ब्लॉग का बहुत चांस रहेगा की आपका ब्लॉग जल्दी से रैंक कर जाएगा, और आपका ब्लॉग अगर रैंक कर जाएगा तो उसको फिर से एक समय के बाद अपडेट करे जिससे की वो अपना जगह बनाए रखे और आपके ब्लॉग मे ट्राफिक आते रहे।
पुश नोटफकैशन का उपयोग करे
इसका मतलब ये है ki आप अपना ब्लॉग मे पुश नोटफकैशन का फीचर ऐड कर सकते है जिससे की आपका ब्लॉग मे सबस्क्राइब का बटन आ जाएगा और ऐसे मे जब यूजर आपके ब्लॉग मे आएंगे तो उससे पूछेगा की क्या आप नोटफकैशन पाना चाहते है?
और ऐसे मे अगर आपका यूजर आपका वेबसाईट के पोस्ट के लिए सबस्क्राइब कर दिया तो आपके ब्लॉग मे जो जो नया पोस्ट आएगा उसका नोटफकैशन उसके पास चला जाएगा जिससे की वो अगर चाहे तो आपका ब्लॉग पर आकार आपका ब्लॉग को पढ़ेगा।
जैसे की यूट्यूब के बेल आइकान वाला काम आता है वैसे ही इसमे होता है, जैसे की यूट्यूब मे अगर कोई नया विडिओ आता है तो आपको मालूम चल जाता है न की ये चैनल मे एक नया विडिओ आया है वैसे ही आपका ब्लॉग मे ये फीचर काम करेगा।
Quora पर अपना टोपीक को शेयर करे
जैसा की हम सब जानते है की Quora एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हम अपना सवाल का जवाब पते है और अगर हमारे मन मे कुछ सवाल हो तो उसको वही जाकर पूछते है और वहाँ पर किसी को मालूम होता है तो वो लोग आपका सवाल का जवाब देते है।
तो आप भी जॉइन कर सकते है जहां पर आप अपना ब्लॉग से रिलेटेड सवाल का जवाब दे सके और उसके बाद वहाँ से अपने ब्लॉग का लिंक देकर अपने ब्लॉग मे ट्राफिक ला सके और आपका ब्लॉग सही से काम कर सके। तो इसलिए आप Quora का उपयोग कर सकते है।
ट्रेंडिंग टोपीक पर ब्लॉग लिखे
हमेशा ट्राइ करे की आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर अपना ब्लॉग को लिखे जिससे की आपके ब्लॉग मे ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक आ सके, और इसीलिए लोग इसपर टारगेट करके काम करते है और अपना ब्लॉग बनाते है की उनका ब्लॉग मे ट्राफिक आए।
infographic का उपयोग करे
इसका मतलb ये है की आप अपना ब्लॉग मे इमेज का उपयोग करे जिससे की आपका ब्लॉग को पढ़ने आए यूजर को किसी तरह के कोई बोरियत न लगे और आपका ब्लॉग मे वो ज्यादा से ज्यादा समय बिताए और ये आपको हर ब्लॉग मे करना है।
अगर आप अपना ब्लॉग को ज्यादा लंबा रख रहे है तो आप ध्यान दे की हर 500 से 700 वर्ड के बीच मे एक इमेज का उपयोग कर ले जिससे की यूजर का मन लगता रहे और वो ज्यादा से ज्यादा समय आपके ब्लॉग मे बिताए जिससे की आपका ब्लॉग का बाउन्स रेट कम हो जाए।
अपना ब्लॉग का अट्रैक्टिव टाइटल रखे
इसका मतलब यह है की आप अपना वेबसाइट का टाइटल हमेशा क्लीकेबल और अट्रैक्टिव रखें जिससे कि लोग जैसे ही आप के ब्लॉग को देखें तो तुरंत उस ब्लॉग पर क्लिक करके आपका ब्लॉक को पढ़ने लगे एक फायदा तभी होता है,
कि जब आप का टाइटल अट्रैक्टिव हो तो इस बात का आप हमेशा ध्यान रखें और अगर नहीं मालूम है तो आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं जहां पर हजारों वेबसाइट मिल जाएंगे जो कि आपको हेल्प करेंगे अट्रैक्टिव टाइटल बनाने में लेकिन वह सिर्फ इंग्लिश के लिए मान्य होगा,
और अगर आप हिंदी में टाइटल लिखते हैं तो आप अपने कंप्यूटर के टाइटल को देख सकते हैं ब्लॉकों को देख सकते हैं कि वह कैसा लिख रहा है और उसके अकॉर्डिंग आप अपना ब्लॉग के टाइटल रख सकते हैं
फोरम वेबसाईट को जॉइन करे
इसका मतलब है कि आप इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट देख सकते हैं जो कि फोरम वाला काम करता है मतलब कि वहां पर लोग अपना सवाल को पूछते हैं और उसी सवाल का अगर किसी के पास जवाब होता है तो वह जवाब देते हैं।
तो अगर आपके मन में भी कोई सवाल है तो आप उसमें जाकर डाल सकते हैं और वहां से जो है जवाब ले सकते हैं और अगर आप अपना ब्लॉग जो लिख रहे हैं उसको वहां पर शेयर करना चाहते हैं तो वह भी आप आसानी से कर सकते हैं जहां से आपको ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा तो आपको सबसे पहले ऐसे प्लेटफार्म को देखना है जहां पर आप सवाल जवाब कर सकते हैं और उसके बाद वहां पर अपना वेबसाइट पर लिंक डाल सकते हैं जहां से आप का ट्रैफिक आएगा।
Also Read
Conclusions Of नए Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये ?
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की नए Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये ? से रिलेटेड है और अगर आपके मन मे इससे रिलेटेड किसी तरह के डाउट है तो आप नीचे कमेन्ट कर सकते है जिसका जवाब आपको जल्दी मिल जाएगा।
- Advertisement -