- Advertisement -
दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम जानने वाले है की Keyword क्या है? और कीवर्ड के प्रकार, जिसके बाद से आप अपना ब्लॉग के लिए सही कीवर्ड को टारगेट कर सके और उसमे आप आसानी से रैंक कर सके और आपका ब्लॉग मे ट्राफिक आए।
ब्लॉगिंग शुरू करने के बाद सबसे बड़ा दिक्कत लोगों का यही होता है की उनका ब्लॉग रैंक नहीं कर रहा है, और करे भी तो कैसे करे? क्योंकि उनको कीवर्ड के बारे मे नहीं पता होता है और वो जैसे मन मे आए वैसा कीवर्ड पर काम करना शुरू कर देते है।
तो ऐसे मे आपका ब्लॉग रैंक नहीं करेगा और नहीं ट्राफिक आएगा, तो आज के इस ब्लॉग को अगर आप अंत तक पढ़ेंगे तो आपको मालूम चल जाएगा की Keyword क्या है? और आपको शुरुवात मे कैसे कीवर्ड पर काम करना चाहिए?
तो चलिए अब बिना समय गवाए जानते है की Keyword क्या है?
Keyword क्या है?
कीवर्ड एक प्रकार का मेथड है जिसके मदद से हम किसी चीज को सर्च करते है और उसके बारे मे जानना चाहते है और इसके लिए आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत न है, कीवर्ड उसको कहते है जो की आपके मन मे आता है।
मतलब की आपके दिमाग मे जितना सवाल आता है और आ रहा है वो एक कीवर्ड है और उसी को आप ब्लॉगिंग मे टारगेट कर सकते है और आपका ब्लॉग रैंक करेगा, तो ऐसे मे अगर आप जान सकते है की आप अभी सर्च कर के आए है की कीवर्ड क्या है? तो ये भी एक कीवर्ड है।
तो आप जो इंटरनेट पर सर्च करते है वो एक प्रकार का कीवर्ड है और बस इसिको आपको सही से टारगेट करना है अपना ब्लॉग मे, और एक बात ये है की यूट्यूब मे अगर कुछ सवाल को सर्च किया जाए तो उसको टैग्स कहते है और अगर आप सर्च इंजन मे सर्च करते है तो इसको कीवर्ड कहते है।
कीवर्ड के प्रकार – Type of Keyword
कीवर्ड तीन प्रकार के होते है जो की निम्नलिखीत है –
Short Tail Keyword
ऐसे कीवर्ड मे बस 3 वर्ड का ही कलेक्शन होता है और ये बहुत कम्पेटिटिव कीवर्ड होते है जिसको की अगर आप शुरू मे अगर ब्लॉगिंग स्टार्ट किए है तो इसपर आपको काम करके कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि इसमे आपका ब्लॉग मे ट्राफिक नहीं आएगा।
क्योंकि पुराने ब्लॉगर इस कीवर्ड को टारगेट करके बैठे हुए है और उसपर वो सही से काम कर रहे होते है जिससे की हमे रैंकिंग करने का कोई चांस नहीं होता है, तो ऐसे कीवर्ड पर काम करना समय के बर्बादी करना होता है इसलिए ऐसे कीवर्ड पर आपको काम नहीं करना चाहिए।
Short Tail Keyword का Example ये है की कोई सर्च इंजन मे सर्च करे की पैसे कैसे कमाये? तो ऐसे कीवर्ड पर आपको रैंक करना बहुत मुश्किल है, तो इस कीवर्ड को अवॉइड करे।
Mid Tail Keyword
इस कीवर्ड को आप टारगेट कर सकते है जो की प्रापर रिसर्च करने के बाद कर सकते है क्योंकि इसमे भी आजकल काम्पिटिशन बढ़ गया है, जैसे की आप ऐसे कीवर्ड मे 4 से 5 वर्ड के समूह होता है जिसमे की आपका काम्पिटिशन थोड़ा कम होता है।
लेकिन इसके लिए आप सही से कीवर्ड रिसर्च जरूर करे जिससे की आपका ब्लॉग सही से रैंकिंग मे रहे और इसका उदाहरण ये है की घर बैठे पैसे कैसे कमाए? तो ऐसे कीवर्ड को आप टारगेट कर सकते है और इस कीवर्ड मे थोड़ा रैंक करने का चांस रहता है।
Long Tail Keyword
इसका मतलब ये है की इसमे आपको 5 से ऊपर के वर्ड का समूह मिलेगा जिसमे की आपको कम काम्पिटिशन देखने की मिलेगा और कई कई केटेगरी मे तो आपका इसमे एकदम काम्पिटिशन ही नहीं होता है तो आप इसको सर्च करके लिख सकते है।
जैसे की अगर आप ऐसा कीवर्ड पर टारगेट करना चाहते है तो आपके कीवर्ड ऐसा होना चाहिए की घर बैठे काम करके पैसा कैसे कमाए बिना पैसा लगाए? तो ऐसे कीवर्ड को Long Tail Keyword कहते है। और ऐसे कीवर्ड पर ही आपको टारगेट करना है अगर आप शुरू शुरू ब्लॉगिंग कर रहे है तो।
Keyword Research के समय ध्यान रखने वाली बहुत जरुरी बाते in Hindi
Search Volume ज्यादा हो
इसका मतलब ये है की वैसे कीवर्ड को आपको टारगेट करना है जिसमें की सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो जिससे की आपका वेबसाईट मे ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक आ सके और आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके, तो इस बात का आप ध्यान रखे और हर कीवर्ड मे इस चीज का हमेशा ख्याल रखे।
SEO Difficulty कम हो
हर कीवर्ड मे आपको देखना है की उसका काम्पिटिशन कितना है और तभी आप उस कीवर्ड पर काम करे क्योंकि ऐसे ही इधर उधर के कीवर्ड पर काम करने जाएंगे और आपको मालूम नहीं चलेगा की किस कीवर्ड पर आपको काम करना है?
तो ऐसे मे आप कीवर्ड रिसर्च करने वाले मेथड का मदद ले सकते है जिससे की आप सही कीवर्ड को खोज सकते है और उसमे सही से अपना ब्लॉगिंग मे अपना करिअर बना सके, तो इस बात का आप ख्याल रखे। और ऐसे कीवर्ड पर आपको काम करना है जिसमे की काम्पिटिशन कम हो।
CPC (Cost Per Click) ज्यादा हो
इसका मतलब ये है ki आप अपना ब्लॉग मे हर कीवर्ड का सीपीसी ज्यादा रखे जिससे की आपका कमाई अच्छा हो सके और आपका ब्लॉग मे बढ़िया से बढ़िया पैसा मिले और आप अच्छे पैसे कमा सके, तो इस चीज का आप जरूर ख्याल रखे जब आप कीवर्ड रिसर्च कर रहे हो तो।
Also, Read
Conclusions Of Keyword क्या है?
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की Keyword क्या है? और कीवर्ड के प्रकार – Type of Keyword से रिलेटेद तहा और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे, जिससे की आपका सवाल जवाब जल्दी से आपको मिल सके।
- Advertisement -