- Advertisement -
दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम जानने वाले है की कीवर्ड डेन्सिटी क्या होता है? ( Keyword Density in SEO Hindi ) और अपने ब्लॉग मे इसको कितना percentage तक रख सकते है ताकि आपका ब्लॉग सही से रैंक कर सके और आपके ब्लॉग मे ट्राफिक आ सके।
ब्लॉगिंग तो हर कोई शुरू कर सकता है लेकिन इसके बारे मे उसके पास proper ज्ञान होना चाहिए तभी आपका ब्लॉग सही से रैंक कर सकेगा और आपको अगर ब्लॉगिंग मे करिअर चाहिए तो हमेशा Learning मोड मे रहे और ऊपर से सभी चीजों को Analysis करते रहे।
जिससे की आजकल कैसे कैसे क्या हो रहा है उसके बारे मे आपको डीटेल मे पता चल सके तभी आपका ब्लॉग मे ट्राफिक आ पाएगा क्योंकि हम सब जानते है की सर्च इंजन हमेशा अपना रूल चेंज कर रहा होता है और इसको नोटिस करना जरूरी है।
खैर ये सब छोड़िए और अब चलते है अपना टॉपिक की ओर की कीवर्ड डेन्सिटी क्या होता है? ( Keyword Density in SEO Hindi)
कीवर्ड डेन्सिटी क्या होता है? ( Keyword Density in SEO Hindi)
कीवर्ड डेन्सिटी एक प्रकार का मेथड है जिसके मदद से हम अपना ब्लॉग को रैंक करने के चांस को जानते है और ऊपर से इसके मदद से सर्च इंजन जानते है की आपका ब्लॉग मे किसी तरह के कीवर्ड स्टफिंग तो नहीं है, मतलब की अगर आप ब्लॉग लिख रहे है तो उसमे जितना वर्ड का ब्लॉग है आपका उसका 2 से 3 % आपका कीवर्ड डेन्सिटी होना चाहिए।
मतलब की अगर आप 1000 वर्ड का ब्लॉग लिखे है तो उसमे कम से कम 20 से 30 बार आप अपना कीवर्ड को उपयोग मे ले सकते है और अगर उससे ज्यादा करते है तो कीवर्ड ज्यादा हो जाएगा और फिर Bing आपकए ब्लॉग को Rank नहीं करेगा ।
जिससे की आपका ब्लॉग कभी नहीं रैंक कर सकेगा तो इसके लिए आपको इन चीजों का ख्याल रखना है और अपना ब्लॉग मे 2 से 3% कीवर्ड का ही उपयोग करना है और अगर आप LSI कीवर्ड का उपयोग करना चाहते हो तो उसके लिए आप 2 % मेन फोकस कीवर्ड उपयोग करके बाकी के 1% मे LSI Keyword का उपयोग कर सकते है।
जिससे की आपका ब्लॉग मेन फोकस कीवर्ड पर तो रैंक करेगा ही साथ मे आपका LSI कीवर्ड पर भी आपका ब्लॉग रैंक करेगा और आपकए ब्लॉग मे ट्राफिक ही ट्राफिक आएगा। तो इस कदर आप अपना काम कर सकते है और इसी को कीवर्ड डेन्सिटी कहते है।
Keyword Density Calculate कैसे करें?
कीवर्ड डेन्सिटी कैल्क्यलैट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग के वर्ड को काउन्ट कर ले और अगर मान लीजिए की आपका ब्लॉग का वर्ड 1500 है, और उसके बाद आप अपना ये देखिए की मेन फोकस कीवर्ड का उपयोग कितना करना है?
मान लीजिए की आपको फोकस कीवर्ड को 2% उपयोग करना है और LSI कीवर्ड को 1 % उपयोग करना है तो आपको नीचे के बताए फार्मूला से आप अपना ब्लॉग के लिए सही कीवर्ड डेन्सिटी को कैल्क्यलैट कर सकते है। –
Main Focus Keyword = ब्लॉग का वर्ड * कीवर्ड डेन्सिटी के Percentage / 100
Main Focus Keyword = 1500*2/100 = 3000/100 = 30 Keyword.
मतलब की आप 1500 वर्ड के ब्लॉग मे अपना फोकस कीवर्ड को 30 बार उपयोग कर सकते है। और अब चलिए जानते है की LSI कीवर्ड के लिए कितना कीवर्ड का उपयोग करना है, और इसके लिए हम Percentage को 1 % रखने वाले है। –
LSI Keyword = ब्लॉग का वर्ड * कीवर्ड डेन्सिटी के Percentage / 100
LSI Keyword = 1500*1/100 = 1500/100=15 Keyword.
इसका मतलब ये है की अगर आप 1500 वर्ड का ब्लॉग लिख रहे है तो उसमे 30 कीवर्ड को अपना मेन फोकस कीवर्ड का उपयोग करना है और बाकी के LSI कीवर्ड मे 15 कीवर्ड का उपयोग करना है। तो इस मेथड से आप आसानी से कीवर्ड डेन्सिटी निकाल सकते है।
FAQ’s About Keyword Density
अगर मेरा ब्लॉग पोस्ट 1000 शब्द का है तो कितने बार कीवर्ड लिखना चाहिए?
अगर आप अपना ब्लॉग मे 1000 वर्ड का ब्लॉग लिख रहे है तो उसमे आप 2 से 3 % का कीवर्ड डेन्सिटी रख सकते है जिसमे की आप अपना ब्लॉग मे 2 % अगर में फोकस कीवर्ड का उपयोग करना चाहे तो आप उसको 20 बार उपयोग कर सकते है।
लेकिन उसमे आप LSI Keyword के लिए आप उसमे 10 कीवर्ड का उपयोग कर सकते है जिससे की आपका मदद मिल जाएगा की आपका ब्लॉग सही से सभी कीवर्ड पर रैंक कर सके लेकिन ध्यान ये दीजिएगा की आपका कीवर्ड को Naturally लगाए सभी जगह।
तो इन सभी चीजों का ख्याल रख के अप ब्लॉग जरूर रखे ताकि आपका ब्लॉग कीवर्ड ज्यादा उपयोग करने से बचे और सही से अपना ब्लॉग को आप लिखे।
Also Read
Conclusions Of कीवर्ड डेन्सिटी क्या होता है? ( Keyword Density in SEO Hindi)
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज के ब्लॉग से पता चल गया होगा की कीवर्ड डेन्सिटी क्या होता है? ( Keyword Density in SEO Hindi) और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के कोई मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे जिससे की आपको जल्दी से जल्दी जवाब मिल सके।
- Advertisement -