दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम बात करने वाले है की Insta Story Tips In Hindi या इंस्टाग्राम मे स्टोरी पर ज्यादा व्यू कैसे लाए ( Instagram Story Par View Ya Reach Kaise Laaye? ) जिससे की आपका बिजनस जल्दी से जल्दी ग्रो करे।
![]() |
जैसा की हम सब जानते है की इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और आजकल सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का ही उपयोग होता है यहाँ तक की आप अगर खाने मे कुछ ज्यादा ही बढ़िया खा रहे है तो आप उसका भी फोटो लेना नहीं भूलते है।
तो ऐसे मे अगर आप अपना इंस्टाग्राम के स्टोरी को ज्यादा रीच देना चाहते है तो आप उसके लिए बताए गए सभी चीजों को ध्यान से पढे और उसको अपना जीवन मे उपयोग करे, तो चलिए बिना समय गवाए शुरू करते है और जानते है की Insta Story Tips In Hindi
Insta Story Tips In Hindi
स्टिकर का उपयोग करे
इसका मतलब ये है की आप अपना जब बिजनस या कंपनी से रिलेटेड पेज पर स्टोरी लगाए तो उसमे तरह तरह के स्टिकर लगाए जिससे की आपका काम आसान हो जाए और जब आपका स्टोरी को देखे तो उनको अच्छा लगे और वो आपके बिजनस के बारे मे जान सके।
और अगर वो आपके बिजनस के बारे मे नहीं जान सके तो कम से कम आपके स्टोरी को देखकर आपके बिजनस या कंपनी का नाम याद रखे जिसको की हम मार्केट मे कहते है ब्रांड अवेर्नेस, जिसमे की ऑडियंस आपके बिजनस या कंपनी के बारे मे सही से जानते है।
तो इस बात का आप हमेशा ध्यान मे रखे की जब आप स्टोरी लगाए तो कम से कम एक स्टिकर का उपयोग जरूर करे।
पोल का उपयोग करे
इसका मतलब है की जब आप अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल मे स्टोरी डालेंगे तो वहाँ पर आप लोगों को सवाल कीया करो जिससे की आप अपना यूजरको समझ सके की आपका यूजर आपसे क्या चाहते है या फिर उन्हे आपके बारे मे क्या जानकारी है?
जिससे की आपका बिजनस को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा क्योंकि हम सब जानते है की अगर आपके एक इमेज पर सही से ऑडियंस रीटेन्शन आता है तो आप आसानी से ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच मे पहुँच सकते है और इसमे किसी तरह के कोई ज्यादा परेशानी भी नहीं होगा।
तो इस बात का आप ख्याल रखे की आप अपना स्टोरी मे सवाल जवाब करते रहे जिससे की आपका ऑडियंस रीटेन्शन बढ़े।
हर दिन स्टोरी डाले
इससे होगा ये की जब आप अपना इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालेंगे तो लोग देखेंगे की आपका अभी क्या चल रहा है? जिससे की उनको अगर फायदा लगे तो वो आपके बिजनस को सही से समझ सके, ऐसा कहीं नहीं होता है की आप अपना काम सही से नहीं कर रहे है तो आपका ग्रोथ मिलेगा।
अगर हर काम आराम से करने पर हो ही जाता तो फिर किसी तरह के कोई दिक्कत थोड़े न होता, लेकिन ऐसा नहीं होता है क्योंकि हम रेगुलर होकर काम नहीं करते है जिससे की हमे परेशानी होंने लगता है और फिर दिक्कत होता है।
तो आप हर दिन एक न एक स्टोरी का उपयोग जरूर करे जीससे की लोग आपके बिजनस के बारे मे सही से जान सके और उपर से आपका ब्रांड से वो पहले से ही पर्चित रहे और किसी तरह के कोई दिक्कत न हो, तो इस बात का आपको ध्यान रखना है।
महत्वपूर्ण दिन के स्टोरी जरूर लगाए
इसका मतलब ये है की जब आप अपना इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाए तो उस वक्त आप जरूर लगाए जब किसी तरह के कोई दिन हो या फिर किसी तरह के कोई त्योहार हो जिससे की लोग आपके इंस्टाग्राम स्टोरी को ज्यादा देखेंगे, और देखने के बाद आपका इंस्टाग्राम स्टोरी का ज्यादा रीच जाएगा।
हमलोग हमेशा काम करना चाहते है ताकि हमे किसी तरह के कोई दिक्कत न आए तो ऐसे मे आपको सबसे बढ़िया तरीका है की आपका हर दिन और महत्वपूर्ण दिन पर काम करे, जैसे की आप अगर महात्मा गांधी के जन्मदिन आए तो उसमे पोस्ट डाल सकते है।
या फिर होली आए तो आप उससे रिलेटेड पोस्ट बनाकर आप डाल सकते है जिससे की आपको किसी तरह के कोई दिक्कत न आए और आप सही से काम कर सके, तो इन बातों को आपको ध्यान रखना है जब आप अपना इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाने जा रहे हो तब।
Also Read
Conclusions Of Insta Story Tips In Hindi
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की Insta Story Tips In Hindi से रिलेटेड है और अगर किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।