- Advertisement -
दोस्तों हमेशा हमलोग सुनते आते है की कंटेन्ट इज किंग जिसका मतलब है की ब्लॉग के लिए कंटेन्ट सबसे ज्यादा जरूरी है और जो की किसी के ब्लॉग से कॉपी ये सब नहीं कीया हुआ हो तो अभी के इस आर्टिकल मे हम जानने वाले है की बढ़िया से बढ़िया कंटेन्ट कैसे लिखे? ( High Quality Content Kaise Likhe? ).
हमेशा ब्लॉगिंग मे सबसे ज्यादा जरूरी चीज है वो है आपका ब्लॉग, जिसका यूनीक और वैल्यूबल होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना आपका कुछ काम नहीं चलेगा और वो दिन गया जब आप किसी के ब्लॉग को हूबहू कॉपी करके उसको ट्रैन्स्लैट कर के ब्लॉग मे डाल दिए और रैंक कर गए।
अभी के दिन मे आपको सबसे ज्यादा जरूरी है की आपका कंटेन्ट सही हो और लोगों को वो कुछ ज्ञान और वैल्यू प्रवाइड करता हो तो आज के ब्लॉग मे चलिए जानते है की बढ़िया से बढ़िया कंटेन्ट कैसे लिखे? ( High Quality Content Kaise Likhe? )।
Quality Content Kya Hai?
क्वालिटी कंटेन्ट के मतलब है की आपका कंटेन्ट यूनीक हो और लोगों के सवालों को जवाब मिल सके और आपका कंटेन्ट से लोगों को वैल्यू मिलता रहे और अगर इस चीज मे आप ध्यान देते है तो आपका ब्लॉग मे क्वालिटी कंटेन्ट कहलाएगा।
तो अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो हमेशा कोशिश करे की आप अपना ब्लॉग को एकदम वैल्यू वाला बनाते हो और ऊपर से आप उसमे यूजर और ऑडियंस के सारे सवाल का जवाब मिल रहा हो, तो अब चलिए जानते है की बढ़िया से बढ़िया कंटेन्ट कैसे लिखे? ( High Quality Content Kaise Likhe? )
बढ़िया से बढ़िया कंटेन्ट कैसे लिखे? ( High Quality Content Kaise Likhe? )
अगर आप High Quality Content लिखना चाहते है तो नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे –
टोपीक को सही से रिसर्च करके लिखे
किसी भी टॉपिक के बारे मे लिखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज है तो वो है टॉपिक को बढ़िया से रिसर्च कर लीजिए, जैसे की किस कीवर्ड पर आपको आर्टिकल लिखना है और उस कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो और काम्पिटिशन कम हो और ऊपर से सीपीसी ज्यादा हो।
क्योंकि जब लोग अपना ब्लॉग को शुरू करते है तो शुरू से ही सोचते है की हम अपना वेबसाईट से हाई काम्पिटिशन वाले लोग को मात दे सकते है और उस कीवर्ड पर हम रैंक कर सकते है जो की उनलोग का भ्रम रहता है।
अगर आप शुरू मे ब्लॉगिंग कर रहे है तो आप उस कीवर्ड को टारगेट कर सकते है जो की लॉंग हो जैसे की जिस sentence मे 4 से ऊपर के वर्ड का समूह हो उस कीवर्ड पर आप आसानी से काम कर सकते है। और अगर ऐसे कीवर्ड पर बढ़िया से रैंक कर सकते है तो इसका मतलब है की आपका ब्लॉग जल्दी से जल्दी रैंक करने के कगार पर है।
क्योंकि जब आपका ब्लॉग का कीवर्ड रिसर्च सही रहेगा तभी आपका ब्लॉग जल्दी से जल्दी रैंक करने लगेगा और ऊपर से आप अपना ब्लॉग मे अपने कीवर्ड से रिलेटेड जितना भी सवाल है लोगों के मन मे उसको सर्च करके आप अपना ब्लॉग मे कवर कीजिए।
जिससे लोगों के हर सवाल का जवाब मिल जाएगा और आपका ब्लॉग इसी तरह से एकदम बढ़िया से बढ़िया रैंक करेगा। और Bing ऐसे ब्लॉग को ज्यादा Priority देते है जिसमे की आपका कंटेन्ट ज्यादा हो और वैल्यूबल हो। तो आप इस चीज को हमेशा ध्यान मे रखे।
क्योंकि टॉपिक रिसर्च नहीं करते है तो आपको पता नहीं चलेगा की आपको लिखना क्या है और आपके अपने निस से रिलेटेड लोगों के ने उस ब्लॉग मे क्या लिखा है और उसके बाद आप अपना ब्लॉग लिखे जिससे की आपका ब्लॉग जल्दी से रैंक कर जाएगा।
अपना कंटेन्ट को पूरा दीपली लिखे
इसका मतलब ये है की जब भी आप अपना कंटेन्ट लिखे तो उसमे थोड़ा बहुत डीपली लिखे जिससे की यूजर और ऑडियंस को किसी तरह के कोई दिक्कत न आये समझने मे, तो इस कदर अगर आप अपना ज्ञान को शेयर करते है तो आपका ब्लॉग का कंटेन्ट क्वालिटी सही है।
क्योंकि जो आप लिख रहे है वो यूजर को ही जब समझ मे न आएगा तो कैसे आपका कंटेन्ट क्वालिटी सही रहेगा, तो इस बात का ध्यान रखे की आपका कंटेन्ट एकदम बढ़िया हो और आपका ब्लॉग मे जो भी कंटेन्ट लिख रहे है वो एकदम क्वालिटी वाला कॉन्टेट हो।
अपना ब्लॉग मे अट्रैक्टिव हेडिंग और सबहेडिंग का उपयोग करे
आप अपना ब्लॉग मे जो भी कंटेन्ट या टॉपिक लिखने जा रहे है उसमे हेडिंग का जरूर उपयोग करे जिससे की आपका ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा यूनीक दिखे, ऐसे भी हम किताब मे देखते है की जो हेडिंग शुरू होता है उसके अंदर अच्छा से उस टॉपिक के बारे मे कवर कीया हुआ रहता है।
तो इस कदर आपका ब्लॉग मे आप अच्छा से अच्छा कंटेन्ट लिखे और हेडिंग और सबहेडिंग का सही से उपयोग करे जिससे की आपका ब्लॉग सही से डिजाइन दिखे।
हमेशा रीडर्स पर ध्यान रखे
आपको हमेशा अपना ब्लॉग को यूजर और ऑडियंस या रीडर के नजर से देखना होगा की आपका कंटेन्ट मे क्या क्या होना चाहिए और कैसा काम करना चाहिए। और ऐसे भी होता है की हमारा ब्लॉग तो एकदम सही है लेकिन हमारा वेबसाईट का डिजाइन सही नहीं है।
तो उसके लिए आपको सबसे बढ़िया तरीका है की आप अपना पहले वेबसाईट का डिजाइन सही कीजिए और फिर उसमे कंटेन्ट डालना शुरू करे जिससे की आपको किसी तरह के कोई दिक्कत न आए और आपका ब्लॉग सही से काम करे।
क्योंकि जब आपका वेबसाईट का लुक बढ़िया होगा तो लोग आपके कंटेन्ट को ज्यादा वैल्यू देंगे और सोचेंगे की ये वेबसाईट बढ़िया है और इसमे हमे सभी तरह के ज्ञान मिलता है तो इस कदर आप अपना ब्लॉग को संभाल सकते है।
अपना ऑडियंस के साथ एक ट्रस्ट को बनाए
लोगों का ट्रस्ट जितना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि अगर आप अपना ऑडियंस के ट्रस्ट नहीं जीत सकते है तो उसमे आपका चूक हो सकता है और आपका ब्लॉग से लोग interact नहीं हो पाएगा.
क्योंकि जब यूजर आपके वेबसाईट तक आता है तो उसमे देखता है की किसी एक पाटिक्यलर प्रोडक्ट को लिंक दिया हुआ है तो मैं इस वेबसाईट से क्यों खरीदु? तो इसके लिए आपको सबसे पहले ये बताना होगा की आप इस चीज से रिलेटेड प्रोडक्ट को सिलेक्ट करने मे माहिर हो और आपने ईस चीज के बारे मे एक कोर्स से जाना है।
और अगर आप अपने ऑडियंस के साथ एक बार ट्रस्ट बना लिए तो आपका ब्लॉग को आगे बढ़ने से कोई नहीं रो सकता और आपका ब्लॉग जल्दी से जल्दी ग्रो करेगा और आपका उस ब्लॉग वेबसाईट से अच्छा से अच्छा पैसा आने लगेगा। और ये सब सिर्फ और सिर्फ ट्रस्ट से हो पाएगा ।
अपने ऑडियंस को सही से एन्गैज करे
आप अपना ऑडियंस को अपने ब्लॉग को पढ़ने मे थोड़ा मन लगाइए इसका मतलब ये है की आप अपना ब्लॉग मे इमेज को ऐड कर सकते है और ऊपर से विडिओ को भी ऐड कर सकते है जिससे की आपका यूजर को मन लगता रहे और आपका ब्लॉग सही से काम करने लगेगा।
अगर आपके ऑडियंस आपके ब्लॉग से अच्छा interact हो जाए तो आपके ब्लॉग मे ट्राफिक ही ट्राफिक आएंगे और उसके साथ आपका अच्छा से अच्छा पैसा कमा सकते है। तो सबसे पहले आप अपना एन्गैज को बनाकर रखे। जिससे की आपका ब्लॉग ज्यादा लोग जान सकते है और देख सकते है।
अपना ब्लॉग का ऑन पेज एसईओ करे
ब्लॉग और वेबसाईट को रैंक करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज है अपने ब्लॉग या वेबसाईट का SEO ( Search Engine Optimization ) करना क्योंकि इसके द्वारा ही आपका ब्लॉग रैंक करता है और अगर आप अपना ब्लॉग का SEO बढ़िया से जान गए तो आपके ब्लॉग मे अच्छा से अच्छा ट्राफिक आएगा।
और जब आपका ब्लॉग मे अच्छा ट्राफिक आयेगा तो अच्छा पैसा आप कमाइएगा इसलिए लोग SEO को ज्यादा इम्पॉर्टन्स देते है और देना भी चाहिए क्योंकि अगर आप अपना करिअर ब्लॉगिंग मे बनाना चाहते है तो आपको इसके बारे मे जरूर मालूम होना चाहिए।
आप Bing मे जो भी ब्लॉग को रैंक करते देखते है वो सब के सब कहीं न कहीं अपना ब्लॉग मे अच्छे से SEO कीये हुए रहते है और उनका ब्लॉग भी सही से लिखा हुआ रहता है इसलिए लोग जब उस ब्लॉग को लाइक करते है तो सर्च इंजन को भी उस कंटेन्ट मे कुछ अच्छा दिखने लगता है और इसी के वजह से आपका ब्लॉग क Bing रैंक करवाता है।
जब लोग आपके वेबसाईट मे ज्यादा देर तक रहते है तो इससे आपका बाउन्स रेट कम हो जाता है और अगर आपका कोई भी ब्लॉग या वेबसाईट का बाउन्स रेट कम हो जाता है तो इसका मतलब है की आपका ब्लॉग मे कुछ न कुछ बढ़िया चीज है और इसी बाउन्स रेट के वजह से आपका ब्लॉग को सर्च इंजन रैंक करवाता है।
Also, Read
Conclusions Of बढ़िया से बढ़िया कंटेन्ट कैसे लिखे? ( High Quality Content Kaise Likhe? )
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा जो की बढ़िया से बढ़िया कंटेन्ट कैसे लिखे? ( High Quality Content Kaise Likhe? ) से रिलेटेड था और अगर किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट करना न भूले जिससे की आपका सवाल का जवाब सही सही मिल सके।
- Advertisement -