- Advertisement -
दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम जानने वाले है की Blogger पर Blog बनाने के बाद क्या करें? और अगर आप इसके बारे मे जानना चाहते है तो इस ब्लॉग को अंत तक पढे जिससे की आपका ब्लॉग जल्दी से रैंक करे और यही लोग गलती करते है की वो कुछ सेटिंग नहीं करते है।
जैसा की हम सब जानते है की आप अपना ब्लॉगर मे अकाउंट बनाकर जब वेबसाईट बनाते है तो उसमे किसी तरह के कोई गलती कर देते है जिससे की आपका ब्लॉग रैंक नहीं करता है और आपका ब्लॉग मे ट्राफिक नहीं आता है और फिर आप ब्लॉगिंग को बंद कर देते है।
मेरे पास ऐसा भी वेबसाईट आया है जिसमे की ब्लॉग लिखा हुआ है लेकिन वो अपने ब्लॉग को सर्च कॉनसॉल मे ऐड नहीं करते है और इसके कारण आपका ब्लॉग इंडेक्स नहीं होता है और अगर इंडेक्स ही नहीं होता है तो फिर आपका ब्लॉग कैसे ट्राफिक लाएगा?
तो इन सभी चीजों का ध्यान रखना है और अब चलिए जानते है की Blogger पर Blog बनाने के बाद क्या करें?
Blogger पर Blog बनाने के बाद क्या करें?
अच्छा Design लगायें
लोग जब अपना ब्लॉगर पर वेबसाईट बनाते है तो उसमे पहले से जो डिजाइन रहता है उसका लुक कोई अच्छा नहीं होता है जिसके कारण अगर आपके ब्लॉग मे अगर ट्राफिक भी आएगा तो वो भाग जाएंगे, तो उसके लिए आपको सबसे पहले बढ़िया डिजाइन को सेव करना है।
डिजाइन को सेव करने के लिए आप Bing मे सर्च करते है जिससे की आपको ढेर सारे वेबसाईट मिल जाएंगे जहां से आप ब्लॉगर डिजाइन को सेव कर सकते है और उसको फिर अपना ब्लॉग मे सेट करे जिससे की आपका ब्लॉग का सही से लुक हो जाए।
और वेबसाईट मे सबसे ज्यादा जरूरी यही होता है की आपका ब्लॉग मे सही से सब कुछ सही रहे और आपका वेबसाईट का लुक सही रहे और उसके बाद आप अपना ब्लॉग मे कंटेन्ट डालते रहे जिससे की आपका वेबसाईट जल्दी से रैंक करे।
इसलिए आप जब भी अपना ब्लॉग को बनाए तो उसमे सबसे पहला काम यही करे की आप डिजाइन को सेव करे क्योंकि अगर आप डिफ़ॉल्ट डिजाइन मे काम करते रहेंगे तो आपको दिक्कत ये होगा की आपके पहले वेबसाईट के थीम मे जितना कोड डाले रहेंगे तो उसको फिर से आपको नए डिजाइन मे डालना पड़ेगा।
Widget का सही से Setting करे
इसका मतलब ये है की आप अपना डिजाइन को सही से कस्टमाइज़ करे की किस जगह पर क्या रहना चाहिए और उसके अकॉर्डिंग आपको अपना काम करना है, जैसे की अगर आप अपना ब्लॉग मे मेनू ये सब लगा रहे है तो आपको यहीं से सब मैनेज करना पड़ेगा।
और आपका ब्लॉग मे सही से काम करने के लिए आपको विजेट सेटिंग करना ही पड़ेगा जैसे की आप अगर अपना वेबसाईट मे सोशल मीडिया के लिंक को डालना है तो आप इसी के माध्यम से कर सकते है और अपना काम कर सकते है।
Search Console में Sitemap को सही से सबमिट करना
इसका मतलब ये है की आप जब ब्लॉगर पर अपना वेबसाईट बनाए या फिर किसी भी जगह अपना वेबसाईट बनाए वहाँ पर आपको सर्च कॉनसोल मे साइटमैप सबमिट करना होता है तभी आपके वेबसाईट तक क्रॉलर आते है और आपका वेबसाईट को इंडेक्स करके ले जाते है।
और बिना इसको कीये अगर आपको लगता है की आप कभी रैंक कर पाएंगे या फिर आपके ब्लॉग मे ट्राफिक आएगा तो ऐसा सपना मत देखिए, क्योंकि ऐसा कभी होने वाला नहीं है। तो सबसे पहले आपको इस काम को करना है और अपना ब्लॉग को रैंक करना है।
Analytics Code सही से add करना
मतलब की आप अपना ब्लॉग का ट्राफिक देखना चाहते है और उसको अनैलिसिस करना चाहते है तो आप अपने ब्लॉग को एनालिटिक्स को ऐड कर सकते है जिसके मदद से आप अपना ब्लॉग मे कितना ट्राफिक आ रहा है?, कितना लोग रुक रहे है ये सब आप उसके मदद से देख सकते है।
ये तब काम आता है जब आपका वेबसाईट बिजनस का है या फिर उसके लिए Ads चलाना है तो आपको इसके अकॉर्डिंग ही चलना पड़ेगा क्योंकि इसमे सभी चीज का आप देख सकते है डाटा की। तो इस चीज का उपयोग अपने ब्लॉग मे जरूर करे।
Important Page create करना
इसका मतलब ये है की आप अपना ब्लॉग मे हर तरह के पेज को बनाकर ऐड कर ले जिससे की आपको किसी तरह के कोई दिक्कत न आए जैसे की अबाउट अस, कान्टैक्ट अस, प्राइवसी पॉलिसी, टर्म्स एण्ड कंडिशन्स, डिस्क्लैमर इत्यादि का पेज जरूर बना ले।
इससे होता ये है की आपके ब्लॉग मे जो जो यूजर आते है उनको आपसे कान्टैक्ट करना हो तो आपसे कान्टैक्ट कर सकते है आसानी से, या फिर आपके यूजर आपके बारे मे जानना चाहे तो वो भी जान सकते है की आप कहाँ से है क्या करते है इत्यादि।
तो ये सब पेज इसीलिए बनता है और इसका यही फायदा है की आप आसानी से ब्लॉग मे पेज को क्रीऐट करके सेट कर दे जिससे की यूजर जब आए तो आपका ब्लॉग पढे और उसको किसी तरह के कोई दिक्कत हो तो आपसे कान्टैक्ट करे।
Search Description Enable करना
आप देखते होंगे की आप जब कुछ सर्च करते है Bing मे तो वहाँ पर आपको टाइटल के नीचे डिस्क्रिप्शन आता है तो उसके लिए ब्लॉगर मे सेटिंग से इनैबल करना पड़ता है और आप जब ब्लॉग लिखे तो आप अपना ब्लॉग के कुछ पैराग्राफ को उसमे ऐड कर सकते है।
जिससे की आपका जब ब्लॉग रैंक करे और लोग आपके ब्लॉग से रिलेटेड सर्च करे तो वहाँ पर टाइटल के नीचे आपका डिस्क्रिप्शन आना चाहिए और उसके बाद ही कुछ हो पाता है, तो इस तरह से आप अपना सर्च डिस्क्रिप्शन का उपयोग कर सकते है।
कीवर्ड रिसर्च करके लिखे
इसका ये मतलब ये है की आप जो अपना ब्लॉग ब्लॉगर मे बना ले तो उसके लिए सही से कीवर्ड का रिसर्च करे और उसके बाद आप अपना ब्लॉग उस कीवर्ड पर लिखे ताकि आपका ब्लॉग उस कीवर्ड पर रैंक करे। और रैंक करने के लिए आपको लो काम्पिटिशन वाले कीवर्ड को टारगेट करना है और उसके बाद आपको उसमे ये भी देखना है की आपका सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो और उसका सीपीसी भी बढ़िया होना चाहिए।
ताकि आपका कीवर्ड जल्दी से रैंक करे और एक और बात और ध्यान मे रखे की आप अपना ब्लॉग लिखते समय कीवर्ड डेन्सिटी का ध्यान जरूर रखे जिससे की आपका ब्लॉग मे कीवर्ड स्टफिंग नहीं हो सके, और आपका ब्लॉग रैंक करते रहे ।
और हम ये भी जानते है की कीवर्ड सही से नहीं टारगेट करने आएगा तो हमारा ब्लॉग या वेबसाईट कभी रैंक नहीं करेगा, तो उसके लिए आपको हमेशा ये ध्यान रखना है की आपका ब्लॉग मे कीवर्ड सही टारगेट करना है।
Image आप्टमाइज़ करना
मतलब की जब आप अपना ब्लॉग लिख रहे है तो आप उसका उपयोग हुए इमेज का सही से Optimization करे जिससे की आपका इमेज रैंक कर सके और जब इमेज रैंक करेगा तो वहाँ से भी आपका वेबसाईट मे ट्राफिक आएगा और आपका ब्लॉग रैंक करेगा।
इसलिए आपको इमेज को कम नहीं समझना चाहिए क्योंकि उसके हेल्प से भी हमारा वेबसाईट रैंक करता है। और ये एक SEO का भी एक फैक्टर है जिसके मदद से हमारे वेबसाईट मे ट्राफिक आता है।
Also, Read
Conclusions Of Blogger पर Blog बनाने के बाद क्या करें?
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको अब पता चल गया होगा की Blogger पर Blog बनाने के बाद क्या करें? और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के कोई डाउट हो मन मे तो नीचे कमेन्ट जरूर करे। जिससे की आपका जवाब जल्दी से मिल सके आपको।
- Advertisement -