- Advertisement -
अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो ये जानना बहुत ज्यादा जरूरी है की Blog Post Me Keyword Placement in Hindi? ताकि आपका ब्लॉग सही से रैंक करे और ये सही से नहीं कीजिएगा तो आपका ब्लॉग कभी रैंक ही नहीं कर पाएगा, इसलिए ये बहुत ज्यादा इम्पॉर्टन्ट है।
![]() |
Blog Post Me Keyword Placement in Hindi |
ब्लॉगिंग हर कोई स्टार्ट करता है और वो ब्लॉग भी लिखता है लेकिन उसको सक्सेस नहीं मिल पाता क्योंकि वो सही से कीवर्ड का इस्तेमाल करना नहीं जनता है और ऊपर से कैसे कैसे कीवर्ड को इस्तेमाल करना है उसके बारे मे भी नहीं जनता है।
तो सबसे पहले ये जान लीजिए की आपको कैसे कीवर्ड पर काम करना है? तो सबसे पहले आप जब कीवर्ड को खोजे तो उसमे ये ध्यान रखे की कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो और उसके काम्पिटिशन कम हो और उस कीवर्ड का सीपीसी ज्यादा हो।
तो ऐसे कीवर्ड को खोजे और उसपर काम करना शुरू कर दे उसको सही से प्लैस्मन्ट कहाँ पर करना है उसके बारे मे अब चलिए जानते है।
Blog Post Me Keyword Placement in Hindi
आप अपना ब्लॉग मे निम्नलिखीत तरीकों से कीवर्ड का placement कर सकते है और आपका ब्लॉग रैंक करेगा।
Post Title में Keyword को जरूर ऐड करे
सबसे पहले तो आपको अपना फोकस कीवर्ड ( जिसका सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो और काम्पिटिशन कम हो और उसका सीपीसी ज्यादा हो ) को अपने ब्लॉग के हेडिंग मे लिखना है और हो सके तो उसको शुरू मे रखने के कोशिश करे।
शुरू मे रखने का फायदा ये है की आपका यूजर जान सकेगा की इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद हमे क्या चीज के बारे मे जानने को मिलेगा? या फिर हम जो सर्च कर रहे है उससे तो रिलेटेड पोस्ट है न की नहीं? तो ये सब के बारे मे वो टाइटल मे देखकर आसानी से पता कर सकता है।
Permalink मे अपना कीवर्ड का उपयोग करे
आप अपना फोकस कीवर्ड को अपने ब्लॉग के यूआरएल मे जरूर रखे जिससे की क्रॉलर जब आपके वेबसाईट मे आए तो उसको पता चल सके की आपका ब्लॉग किस चीज के बारे मे है और उसके बाद वो उस कीवर्ड पर रैंक करने को कोशिश मे लग जाएगा।
तो इस बात का आप ध्यान रखे की आप अपना ब्लॉग के पर्मालिंक या यूआरएल मे अपना फोकस कीवर्ड का उपयोग जरूर करे और एक टिप्स ये रहेगा की आप अपना ब्लॉग के यूआरएल मे किसी तरह के नंबर का उपयोग न करे। मतलब की आप साल ये सब का पर्मालिंक मे नाम न डाले इत्यादि।
Meta Description मे अपना कीवर्ड को ऐड करना है
इसका मतलब ये है की आप अपना ब्लॉग के मेटा डिस्क्रिप्शन मे आप अपना फोकस कीवर्ड का उपयोग जरूर करे। जैसे की आप पहले 150 कैरिक्टर मे अपना ब्लॉग का फोकस कीवर्ड का उपयोग कर ले जिससे की आपका क्रॉलर जान सके की आपका ब्लॉग किस बारे मे है।
और दूसरा फायदा ये है की जब आप कोई इंटरनेट पर सर्च करेगा और आपका ब्लॉग वहाँ पर शो होगा तो यूजर आपके ब्लॉग को देखेगा की इसमे क्या हम पढ़ेंगे और उसका कैसा भाषा होने वाला है मतलब की सीधा की भारी ये सब के बाद यूजर उसपर क्लिक करेगा।
Image Alt Text मे अपना कीवर्ड को ऐड करना
अपने ब्लॉग मे जो इमेज का उपयोग कर रहे है तो उस इमेज के अलट टेक्स्ट मे अपना फोकस कीवर्ड का उपयोग करे, क्योंकि क्रॉलर इमेज को नहीं पढ़ता है बल्कि उसके अलट टेक्स्ट ये सब को पढ़ता है और उसको रैंक करवाता है। तो इसका आप ध्यान रखे और ये प्रकार का SEO का पार्ट हो जाता है।
Post’s First and Last Paragraph मे अपना कीवर्ड को ऐड करना
पोस्ट के पहले पैराग्राफ मे आपका कीवर्ड आना चाहिए और उसके बाद पोस्ट के लास्ट वाले पैराग्राफ मे आपका कीवर्ड को आना चाहिए जिससे की क्रॉलर समझ सके की आखिर आपका ब्लॉग किस बारे मे है और उसको बाद मे प्रोमोट करना शुरू करे।
Also Read
Conclusions Of Blog Post Me Keyword Placement in Hindi
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको पता चल गया होगा की Blog Post Me Keyword Placement in Hindi? और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे जिससे की आपका सवाल का जवाब जल्दी से मिल सके।
- Advertisement -