- Advertisement -
दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम जानेंगे की Blog Loading Speed कैसे घटाए? ताकि आपका ब्लॉग जल्दी से लोड हो जाए और आपका वेबसाईट जल्दी से रैंक करे, क्योंकि अगर आप अपना ब्लॉग को रैंक करवाना चाहते है तो उसमे सबसे पहले स्पीड को मैन्टैन किया जाता है।
ब्लॉगिंग मे हर कोई सफल होना चाहता है और ब्लॉगिंग मे करिअर बनाने के लिए कुछ रूल होता है जिसको की हमे फॉलो करना होता है और उसको हम SEO कहते है, तो ऐसे मे एक SEO का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण फैक्टर है जो की वेबसाईट की लोडिंग स्पीड।
तो अगर आप अपना ब्लॉग वेबसाईट ब्लॉगर ( Blogger ) मे बनाए हुए है तो अभी का ब्लॉग आप ही के लिए बना हुआ है और अगर आपका वेबसाईट WordPress पर बना हुआ है तो उसके लिए आपको इंटेजर करना पड़ेगा क्योंकि आने वाला ब्लॉग मे हम उसी के बारे मे बात करने वाले है।
तो बिना समय गवाए अपना ब्लॉग शुरू करते है जो की Blog Loading Speed कैसे घटाए? के बारे मे है।
Blog Loading Speed कैसे घटाए?
अपना ब्लॉग का टेम्पलेट फास्ट लोड होने वाला रखे
इसका मतलब ये है की जब आप ब्लॉगर मे वेबसाईट बनाते है तो उस वक्त से आपका वेबसाईट मे अगर आप सही थीम का उपयोग नहीं करेंगे तो आगे चलकर वो गलत हो जाएगा क्योंकि न तो उसका सही से डिजाइन रहेगा और नहीं उसका सही से लोडिंग स्पीड रहेगा।
ऐसे मे आपको सबसे पहले वैसे थीम या टेम्पलेट को ढूँढना है जो की जल्दी लोडिंग वाला हो और उसमे किसी तरह के कोई ज्यादा झंझट न हो, बस आपका वेबसाईट सही से काम करे और उसमे सेटिंग आप खुद से कर सकते हो, तो ऐसे टेम्पलेट को आप ब्लॉगर के वेबसाईट मे आसानी से उपयोग कर सकते है।
टेम्पलेट या थीम एक ऐसा चीज है जो की आपका वेबसाईट के एकदम अलग से लुक दे सकते है और ऐसे मे आपका वेबसाईट अगर सही से दिखे तो लोगों के मन मे जल्दी आता है और वो सही से काम करता है, तो इसलिए आप सबसे ज्यादा इस चीज का ख्याल रखे।
अपना ब्लॉग मे बिना काम का विजेट न रखे
बहुत सारे थीम मे ऐसा होता है की साइड मे आपका कुछ ऐसा विजेट रहता है जिससे की आपके ब्लॉग का कोई लेना देना नहीं है, अब ऐसे थीम भी मैंने देखे है की आपको साइड मे दिखाए की रीसन्ट Comments या फिर Archieve तो इन सभी का साइड मे दिखने का क्या मतलब है?
तो इसलिए आपको बस वैसा ही चीज का विजेट उपयोग करना है जो की जरूरी है जैसे की आप लैटस्ट पोस्ट या फिर पोपुलर पोस्ट के बारे मे लिख सकते है और उसके बाद आप categories का उपयोग कर सकते है जिससे की यूजर को खोजने मे आसानी हो की कौन कौन केटेगरी मे आप ब्लॉग पोस्ट कीये है।
इसलिए आप ऐसा कर सकते है की आप अपना ब्लॉग मे सही से विजेट का उयपोग कर सकते है जिससे की आपको किसी तरह के कोई दिक्कत न हो और आपका ब्लॉग वेबसाईट का लोड़ींग स्पीड सही रहे और आपका ब्लॉग जल्दी लोड हो जाए।
अपना होमपेज पर कम से कम पोस्ट रखे
हमलोग अपना ब्लॉग मे ऐसा करते है की बहुत सारे पोस्ट्स को अपना होमपेज पर लगा देते है जिससे की होता ये है की आपका ब्लॉग का लोड़ींग स्पीड ज्यादा बढ़ जाता है और आपका ब्लॉग सही से और जल्दी लोड नहीं हो पाता है।
तो ऐसे मे आप अपना होमपेज पर कम से कम पोस्ट रखे जैसे की आप अपने ब्लॉग के होमपेज पर 5 पोस्ट रख सकते है जो की एकदम सही है और आपका ब्लॉग का लोडिंग स्पीड भी नहीं बढ़ेगा तो इस बात का आप ख्याल रख सकते है और अपना ब्लॉग को सही से और जल्दी काम मे ले सकते है।
अपना ब्लॉग मे उपयोग होने वाला इमेज को कम्प्रेस करे
हमलोग जब अपना इमेज को क्रीऐट करते है तो उस समय हम अपने ब्लॉग मे जो इमेज आ रहा है उसको अपलोड कर देते है जिससे की लोड होने मे थोड़ा समय लगता है, इसलिए आप अपना ब्लॉग मे जो इमेज का उपयोग करे उसको एक बार आप कम्प्रेस करे।
कम्प्रेस करने का मतलब ये है की आपका इमेज का क्वालिटी वही रहेगा लेकिन आपका इमेज का साइज़ कम हो जाएगा जिससे की लोड आपका ब्लॉग जल्दी हो जाएगा और इसमे किसी तरह के कोई टाइम नहीं लगेगा और आपका ब्लॉग जल्दी से रैंक करेगा।
इसलिए आप जो भी इमेज का उपयोग अपने ब्लॉग मे करे तो उसका साइज़ कम्प्रेस कर दे और आपका ब्लॉग जल्दी से लोड होने लगेगा।
अपना ब्लॉग मे ज्यादा Ads न लगाए
शुरू शुरू ब्लॉगर Ads शो करके ज्यादा पैसा कमाने के फेर मे लगे हुए होते है और वो गलती ये कर देते है की वो सही से अपना ब्लॉग मे Ads नहीं लगा पाते है मतलब की ढेर सारा Ads लगा देते है जिससे की उनका ब्लॉग का लोडिंग स्पीड बढ़ जाता है।
तो इसलिए आप ध्यान रखे की अपना ब्लॉग मे ज्यादा Ads नहीं लगाना है बस उतना लगाना है जितना की जरूरी है बस, ज्यादा लगाइएगा तो लोग आएंग ही नहीं तो आपका ब्लॉग मे ट्राफिक कहाँ से आएगा? तो ऐसे मे आपका कमाई भी नहीं हो पाएगा।
अपना ब्लॉग मे कम से कम CSS और JS का उपयोग करे
अब जैसा की हम सब जानते है की ब्लॉगर मे उतना फीचर नहीं मिलता है तो उसके लिए हम अपना ब्लॉग मे कोड को ऐड करते है ताकि वो फीचर हमारे ब्लॉग मे काम करे तो ऐसा भी ज्यादा हमे नहीं करना है और हम अपना ब्लॉग को जितना साफ रखे उतन सही है।
अपना कोड को कम्प्रेस करे
और अगर आप कोड को use करते है तो आप उसके पहले फाइल को कम्प्रेस कर लीजिए जिससे की आपका वेबसाईट मे कोई स्पीड न बढ़े। तो इस बात का आप ख्याल रखे।
Also, Read
Conclusions Of Blog Loading Speed कैसे घटाए?
दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे आपको पता चल गया की Blog Loading Speed कैसे घटाए? और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे जिससे की आपका सवाल का जवाब आपको मिल सके।
- Advertisement -