Blog क्या है और Blogging कैसे करते है सीखें [2021]

- Advertisement -

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे जानने वाले है की ब्लॉग क्या है ( Blog Kya Hai? ) और ब्लॉगिंग कैसे करते है? ( Blogging Kaise Karte Hain?) जिससे की अगर आप भी ब्लॉगिंग करना चाहते है और ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढे। 

Blog Kya Hai?

लॉकडाउन के वजह से लोगों का नौकरी चला जा रहा है और अगर लोगों को नौकरी जाता है तो अनलाइन कुछ काम करने को सोचता है ऐसे मे अगर आपके पास ब्लॉगिंग करने का स्किल है तो आप आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते है। और अगर नहीं है तो इस आर्टिकल को पढ़ के आप ब्लॉगिंग के बारे मे जान सकते है। 
ब्लॉगिंग हर कोई कर सकता है लेकिन इसके लिए सबसे बड़ा जरूरी बात है की आपके पास पैशन्स होना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि ब्लॉगिंग से पैसे कमाने मे समय लगता है और अगर आप ये सोच के काम करेंगे की एक ही दिन से आपका पैसा आना शुरू हो जाए तो ये गलती मन मे मत बैठाइएगा। 
तो अगर आप सच मे ब्लॉगिंग करना चाहते है तो चलिए अब जानते है की ब्लॉग क्या है? ( Blog Kya Hai? )

Blog Kya Hai?

ब्लॉग एक प्रकार का मेथड है जिसके जरिए आप अपना ज्ञान को टेक्स्ट के माध्यम से लोगों तक आसानी से पहुचा सकते है और ये एक वेबसाईट के द्वारा होता है और अगर आप इस काम को करते है तो आप लोगों को कह सकते है की आप ब्लॉगिंग करते है। 
और इस चीज को बहुत सारे लोग कर रहे है और करते आ रहे है जिससे की वो अनलाइन पैसे कमा रहे है, और आपके पास जो भी स्किल है उसमे आप ब्लॉगिंग करना शुरू कर सकते है और आसानी से लोगों तक अपना ज्ञान को शेयर कर सकते है। 
तो ब्लॉग शुरू करने से पहले आप अपना अंदर देखिए की किस चीज मे आपको अच्छा ज्ञान है जिसमे की आप अपना ब्लॉग को शुरू कर सकते है और अंत तक उस केटेगरी मे अपना ब्लॉगिंग कर सकते है। अंत तक कहने का मतलब है की आप हरदम उस चीज से रिलेटेड ज्ञान को शेयर करते रह सकते है। 
और ब्लॉगिंग हमेशा लोगों से कंटेन्ट माँगता है मतलब की हर दिन उसको एक नया कंटेन्ट चाहिए ही चाहिए जिससे की आपका ब्लॉग जल्दी से रैंक करे और सर्च इंजन को लगे की आप अपना ब्लॉगिंग मे हमेशा काम करते रहेंगे और यही सही भी है। 
क्योंकि इसके बिना आपका काम नहीं चलने वाला है, हर चीज मे आपके तरफ से ज्यादा से ज्यादा समय मांगा जाता है जो की हर कोई माँगता है और ऐसे मे ही आपका ब्लॉगिंग आपसे समय माँगता है और इसमे आपको ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमे आप 1 घंटा रोज भी देते है तो आप अपना ब्लॉग को सक्सेस कर सकते है। 

Blogging Kya Hai?

ब्लॉगिंग एक प्रकार का पैशन है जिसमे की आप अपना ज्ञान को लोगों तक टेक्स्ट के माध्यम से शेयर करते है, जैसे की अभी आप ये ब्लॉग पढ़ रहे है तो ये भी एक ब्लॉगिंग ही है जहां पर मैंने ब्लॉग क्या है? ( Blog Kya Hai? ) के बारे मे आपको डीटेल मे बताया है। 
तो अगर मुझसे कोई पूछेगा की आप क्या करते हो तो मैं उसको बोलूँगा की मैं ब्लॉगिंग करता हूँ। तो इस कदर ब्लॉगिंग का काम होता है और ब्लॉगिंग आजकल काम कर रहा है। और अगर आपको सही से किसी चीज के बारे मे जानकारी है तो आप ब्लॉगिंग आराम से कर सकते है। 

Blogger Kya Hai?

ब्लॉगर एक प्रकार का ब्लॉगिंग का प्लेटफॉर्म है जिसमे की आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है, और इसका भी ज्यादा उपयोग होता है क्योंकि इसमे आपको किसी तरह के पैसा के जरूरत नहीं होता है और आप अपना वेबसाईट बनाकर लोगों को अपना ज्ञान को शेयर कर सकते है। 
तो अगर आप शुरू मे ब्लॉगिंग को समझना चाहते है या फिर ब्लॉगिंग को करना चाहते है तो आपके पास बढ़िया ऑप्शन है की आप ब्लॉगिंग, ब्लॉगर से शूरु करे और वहाँ से आप अपना ज्ञान को बढ़ाए और बढ़ाते बढ़ाते आप WordPress पर जा सकते है। 
अभी शुरू मे आपको ब्लॉगिंग के बारे मे किसी तरह के कोई डाउट रहता है तो आप ब्लॉगर के माध्यम से सिख जाइए और जब आप अपना सही से ज्ञान मिलता रहे और आप सही से सिख जाए तो आप WordPress एक और ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है उसका उपयोग कर सकते है। 

Kya Blog Se Paise Kmaye Ja Skte Hai Aur Kese?

ब्लॉग से पैसे कमाया जा सकता है और लोग इससे आराम से लाखों कमा रहे है और अगर आप भी चाहते है की ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाए तो आपके पास ढेर सारा उपाय है जो की निम्नलिखित है –

Ads Show करके 

आप अपना ब्लॉग को Monetize कर सकते है और इससे होगा ये की आपका ब्लॉग मे Ads शो होने लगेगा और जब Ads शो होने लगेगा तो उसके बाद अगर बढ़िया ट्राफिक आता है तो आपका ब्लॉग से आप बढ़िया से बढ़िया पैसा कमा सकते है। 
और सबसे बढ़िया ब्लॉग मे यही एक प्लेटफॉर्म है जिसके मदद से आप आसानी से पैसा कमा सकते है और लोग भी इससे अच्छे पैसे कमा रहे है और अगर आप भी ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है तो Ads ही शो करना एक अच्छा ऑप्शन है आपके पास। 
तो अगर आप ब्लॉग स्टार्ट करते है तो इसके मदद से आप आसानी से पैसा कमा सकते है। और अब चलिए दूसरा मेथड जानते है –   

Sponsorship से 

इसका मतलब ये है कि अगर आपके वेबसाईट मे ढेर सारा ट्राफिक आता है तो बड़े बड़े प्रोडक्ट के ओनर आपसे कान्टैक्ट करेंगे की आप उनका एक प्रोडक्ट के बारे मे अपना किसी ब्लॉग मे बता दे या फिर किसी जगह मे उस प्रोडक्ट का फोटो लगा दे। 
जिससे की आपको ढेर सारा पैसा मिलता है और वो भी कुछ दिन के लिए होता है लेकिन उसके बदले आपको ढेर सारा पैसा मिलता है तो ये भी एक तरीका है जिससे की आप ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है और ये आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड मे है। 
जैसे की आप यूट्यूब के विडिओ मे भी देखते होंगे की विडिओ मे यूट्यूबर किसी एक प्रोडक्ट के बारे मे बताता है और उसके बदले उसको पैसे मिलते है तो आप आसानी से ये कर सकते है लेकिन उसके लिए आपका ब्लॉग मे ट्राफिक आना चाहिए। 

गेस्ट पोस्ट से 

अगर आपके ब्लॉग का डोमेन अथॉरिटी ज्यादा और बढ़िया है तो लोग आपसे कान्टैक्ट करेंगे की मैं आपको एक पोस्ट लिख के दे रहा हूँ बस आपको उसको अपने ब्लॉग मे पब्लिश कर दीजिए और वहाँ से हमे एक बैकलिंक दे दीजिए। 
जिसके लिए आप उसको पैसे के भी डिमैन्ड कर सकते है और वो आपको पैसा देगा जिसके बाद आपको उस पोस्ट को अपने ब्लॉग मे पोस्ट करके उसको आप एक बैकलिंक दे दीजिए और बस यही एक काम है आपका। जिससे की आप गेस्ट पोस्ट से पैसे कमा सकते है। 

Blog Dikhne Main Kesa Hota Hai ?

ब्लॉग देखने मे एकदम वेबसाईट जैसा होता है, बल्कि वेबसाईट ही होता है जिसमे की आप अपना डिजाइन करके आप उसमे कंटेन्ट डालकर लोगों को आसानी से शेयर करते है और जब लोगों तक वो वेबसाईट पहुचता है तो सोचते है की वो वेबसाईट से देखे है। 
और आपको एक बात बता दूँ की इसमे आपको किसी तरह के कोई कोडिंग आने की जरूरत नहीं है बल्कि आप अपना जैसा चाहिए वैसा थीम का उपयोग करके अपना ब्लॉग को कस्टमाइज़ कर सकते है और अपना ब्लॉग का एक अच्छा लुक दे सकते है। 

Blog Bnane Ke Liye Paise Lgte Hai?

अगर आप अपना ब्लॉग मे बढ़िया से बढ़िया फीचर चाहते है तो आपको अपना ब्लॉग के लिए पैसा देना पड़ेगा क्योंकि आपका वेबसाईट WordPress पर बनेगा और उसके लिए आपको होस्टिंग और डोमेन मे पैसा खर्च करना पड़ेगा। 
लेकिन अगर आप चाहते है की सबडोमेन के साथ आप अपना वेबसाईट बनाए तो वो भी आप ब्लॉगर के मदद से कर सकते है और अगर आप उसमे डोमेन ऐड करना चाहते है तो आप आसानी से कर सकते है। ब्लॉगर मे आपको उतना फीचर नहीं मिलेगा जितना की आप चाहते है। 
Also, Read
Conclusions Of Blog Kya Hai?

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको इस ब्लॉग पढ़ने के बाद पता चल गया होगा की ब्लॉग क्या है? ( Blog Kya Hai? ) और ब्लॉगिंग क्या है इत्यादि और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के कोई डाउट मन मे है तो नीचे कमेन्ट जरूर करे। 
- Advertisement -

Reviews

Related Articles