Article लिखकर Online पैसे कैसे कमाए? [2021]

- Advertisement -

दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम जानने वाले है की हम Article लिखकर Online पैसे कैसे कमाए? जिससे की हम घर बैठे काम कर सकते है और अपना ब्लॉग को सही से कर सकते है और इससे पैसा कमा सकते है, सबसे बड़ी बात ये है की आप घर बैठे काम करेंगे। 

Article लिखकर Online पैसे कैसे कमाए

लॉकडाउन के बाद से सभी लोग चाहते है की हम घर बैठे पैसे कमाए और ऐसे मे उनको एक स्किल है जो की वो सही से कर सकते है और वो है आर्टिकल राइटिंग, लेकिन उसमे लिए आपको मंच नही मिल रहा है जहा से आप अपना कॉन्टेट को लोगों के साथ शेयर करे। 
तो आज के इस ब्लॉग को शुरू से अंत तक पढे जिससे की आपको मालूम चल जाएगा की Article लिखकर Online पैसे कैसे कमाए?

Article लिखकर Online पैसे कैसे कमाए

अपनी ब्लॉग बनाये

अगर आपको सही से आर्टिकल लिखना आता है तो आप अपना एक ब्लॉग वेबसाईट बना सकते है जिसमे आप थोड़ा बहुत Skill को डिवेलप करके बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल को शेयर कर सकते है और अपना ज्ञान को बढ़ा सकते है। 
वेबसाईट बनाना एकदम आसान है और आप उसके लिए यूट्यूब पर विडिओ देख ले और उसके बाद आपका ब्लॉग कुछ दिन के बाद सक्सेस हो जाएगा अगर आप सही से अपने ब्लॉग मे मेहनत करते रहे तब, क्योंकि हर चीज रेगुलर मेहनत माँगता है। 
तो ऐसे मे आपको सही से ज्ञान होना जरूरी है जैसे की सबसे जरूरी बात ये है की आपको मालूम होना चाहिए की SEO कैसे करते है अपना वेबसाईट का और साथ ही साथ आपका पोस्ट का? क्योंकि इसी के द्वारा हर ब्लॉग रैंक करता है और ट्राफिक आता है ब्लॉग पर। 

Facebook Instant Article करके 

इसका मतलब ये है की फेसबूक का एक फीचर है Facebook Instant Article जिसके मदद से लोग अपना आर्टिकल को इसमे डालते है और इससे पैसा कमाते है, तो इसके लिए सबसे पहले Facebook Instant Article पर अकाउंट बनाना है और यहाँ से आप पैसा कमा सकते है। 
और इसमे आपको बिलीव भी होगा क्योंकि ये फेसबूक का है जो की बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, तो ऐसे मे आप इसपर अपना काम शुरू कर सकते है और आज से ही पोस्ट डालना शुरू कर सकते है। 

Freelancer करके 

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाईट है जहां पर आप अपना प्रोफाइल बना सकते है और वहाँ पर अपना रीक्वेस्ट डाल सकते है की आपको इस चीज का बहुत बढ़िया Knowledge है और अगर किसी को उस नालिज मे सर्विस चाहिए होगा तो वो आपको काम दे देगा। 
इसके लिए आपके पास बढ़िया से काम करने का Experience होना चाहिए जिससे की कस्टमर खुश हो जाए और दूसरा की आपको उसको अपना कन्वर्शन बनाना आना चाहिए, जो की आप उसको टेक्स्ट के माध्यम से प्रोपोसोल भेजोगे और वो एक्सेप्ट करेगा। 
ऐसे मे आप घर बैठे आप आराम से काम कर सकते है और इसमे किसी तरह के कोई दिक्कत भी नहीं होगा की आपको दिन रात मेहनत करना है या फिर दिन के इतने घंटे काम करना है, तो इसके लिए आप सही से अपना काम कर सकते है। 

वेबसाईट के लिए पोस्ट लिखकर 

इसका मतलब ये है की आप बड़े वेबसाईट से कान्टैक्ट कर सकते है की आप उसके लिए ब्लॉग लिखकर देंगे और उससे वो आपको काम पर रख सकता है अगर उसको आपका जरूरत हो, और वैसे मे आपको सबसे पहले ये काम करना है की वो लोगों से आपको काम करना है जिनका यूट्यूब चैनल है और ब्लॉग के बारे मे बताते है। 
क्योंकि वो यूट्यूब भी करते है और ब्लॉग भी लिखते है तो उनके पास समय नहीं होगा तो अगर आप उनको प्रोपोसोल भेजो तो सही में आपका काम लग सकता है और आप घर बैठे उनका काम कर के दे सकते है और उनसे पैसे ले सकते है। 
आर्टिकल राइटिंग मे आप ज्यादा पैसा कमा सकते है लेकिन बस आपको ये सही से आना चाहिए की आप कितना बढ़िया ब्लॉग को लिख सकते है क्योंकि अगर आप सही से ब्लॉग लिखते है तो इंडिया मे आपको हर वर्ड के 0.50 पैसे मिल सकते है जो की एकदम ज्यादा है। 
मतलब की अगर आप प्रो लेवल के ब्लॉग लिखिएगा तो उसके लिये आपको हर वर्ड के 0.50 पैसे पर वर्ड मिलेगा, तो वैसे मे आप अगर 1000 वर्ड का आर्टिकल लिखते है तो आप 500 रुपया आसानी से पा सकते है और ऐसे मे अगर आप दिन के 5 6 आर्टिकल लिख दिए तो दिन के 2500 से 3000 रुपया आसानी से कमा सकते है। 
और इस हिसाब से आप महीने के 90000 तक पैसा कमा सकते है लेकिन वही अगर आप सही से अंग्रेजी मे आर्टिकल लिख देते है तो आपको पर वर्ड के 2 से 3 रुपया मिलेगा और ऐसे मे अगर आप 1000 वर्ड का आर्टिकल लिख देते है तो आपको 2000 से 3000 एक आर्टिकल क मिल जाएगा और ऐसे मे आप अगर 1 दिन मे 4 से 5 आर्टिकल लिख दिए तो आपका 10000 से 15000 एक दिन के हो जाएगा। 
और ऐसे मे आपका महिना 3 लाख से ऊपर हो जाएगा, तो इस कदर आप काम कर सकते है जो की आप freelancing के द्वारा भी कर सकते है और डायरेक्ट कान्टैक्ट करके भी कर सकते है। तो आप ये 4 तरीकों को अपनाकर आर्टिकल लिखकर पैसा कमा सकते है। 
Also, Read 
Conclusions Of Article लिखकर Online पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की Article लिखकर Online पैसे कैसे कमाए? से रिलेटेड था और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे कोई डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे। 
- Advertisement -

Reviews

Related Articles