- Advertisement -
दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम जानेंगे की 11 ऐसे Bad SEO Techniques जिनसे आपको बचना चाहिये ताकि आपको ब्लॉगिंग मे अच्छा करिअर मिल सके और आपका ब्लॉग सही से काम कर सके। क्योंकि अगर आप ऐसे ऐसे गलतिया करते रहिएगा तो आपका ब्लॉग नहीं रैंक कर पाएगा।
 |
Bad SEO Techniques जिनसे आपको बचना चाहिये |
ब्लॉगिंग मे तो हर कोई कदम रख देता है और सोचता है की वो जल्दी से जल्दी अपना ब्लॉगिंग मे करिअर बना ले लेकिन ये पॉसिबल नहीं हो पाता है क्योंकि वो अपने ब्लॉग मे कुछ गलतिया कर देते है जिससे की उनका ब्लॉग रैंक नहीं कर पाता है।
- Advertisement -
ब्लॉगिंग मे सभी लोग चाहते है की उनका ब्लॉग सही से रैंक करे ताकि उनका ब्लॉग मे किसी तरह के कोई दिक्कत न आए और उनका पैसा बनता रहे और पैसा तभी बनता है जब की आपके ब्लॉग मे ट्राफिक आएगा, और उसे बाद आपका ब्लॉगिंग मे करिअर बनना फिक्स हो जाता है।
तो चलिए अब बिना समय गवाय जानते है की Bad SEO Techniques जिनसे आपको बचना चाहिये
Bad SEO Techniques जिनसे आपको बचना चाहिये
Target Keyword का उपयोग न करना
इसका ये मतलब है की जब आप अपना ब्लॉग लिख रहे हो तो अपना फोकस और टारगेट कीवर्ड का उपयोग करते करते चलना है ताकि आपका सर्च इंजन का क्रॉलर आए तो उसको पता चल सके की किस कीवर्ड पर आपका ब्लॉग लिखा हुआ है।
तो आप अपना फोकस कीवर्ड का उपयोग सही तरीका से करना है जो की आने वाले टॉपिक मे अभी पता चाल जाएगा की आपको अपना ब्लॉग मे फोकस कीवर्ड कितना बार उयपोग करना है।
ब्लॉग पोस्ट छोटा लिखना
ब्लॉग लिखने मे भी लोग कंजूसी करते है और वो छोटा ब्लॉग लिखते है जिससे होता ये है की वो अपना ब्लॉग को रैंक नहीं करवा पाते और सर्च इंजन भी इसी के चलते उनका ब्लॉग को रैंक नहीं कर पाता है। तो आपको हर पोस्ट को 1000 वर्ड से ऊपर का ही लिखना है।
जिससे होगा ये की सर्च इंजन को आपका ब्लॉग मे ट्रस्ट बना रहेगा और दूसरा ये होगा की जब यूजर आएगा तो आपके ब्लॉग मे कम से कम 2 से 3 मिनट जरूर रहेगा जिससे की आपका बाउन्स रेट कम हो जाएगा और आपका ब्लॉग रैंक करने लगेगा।
और ऐसे भी हम जानते है की ज्यादा बड़ा कंटेन्ट का मतलब है की उस ब्लॉग मे ज्यादा और बढ़िया कंटेन्ट है तो उसी के वजह से दुसरे ब्लॉग को लोग ज्यादा प्रीफर करते है और सर्च इंजन भी वही काम करता है की कम वर्ड वाले ब्लॉग को ज्यादा रैंक नहीं करवाता है।
कंटेन्ट काही से कॉपी होना
इसका भी लोग सबसे ज्यादा उपयोग कर रहे है आजकल और इसी के वजह से उनका ब्लॉग कभी रैंक नहीं कर पा रहा है और वो ब्लॉगिंग छोड़ दे रहे है, इसलिए आपको अपना कंटेन्ट को खुद से लिखना है या फिर आप चाहो तो उसको किसी से लिखवा सकते है।
लेकिन उससे लिखवाना जिसपर आपको ट्रस्ट हो और उसके बाद उसमे किसी तरह के कोई दिक्कत न होगा और आपका ब्लॉग जल्दी से रैंक करेगा, और कॉपी कंटेन्ट के वजह से सर्च इंजन आपके ब्लॉग को Penalize कर सकता है और इसके वजह से आपका ब्लॉग कभी रैंक नहीं कर पाएगा।
तो इसलिए अगर आप ऐसा काम कर रहे है तो उसको बंद कर दीजिए नहीं तो फिर आपका ब्लॉग किसी भी कीवर्ड पर काम करने के लायक नहीं रहेगा और किसी के काम का नहीं रहेगा आपका ब्लॉग, इसलिए आप इस चीज का जरूर ध्यान रखे।
Content को Over Optimize कर देना
इसका मतलब ये है की आप जो कंटेन्ट लिख रहे है उसमे कीवर्ड भर भर के लिखना जिससे भी आपका सर्च इंजन ब्लॉग या वेबसाईट को Penalize कर देगा इसलिए आपको अपना कंटेन्ट एकदम बढ़िया से सीधे सीधे लिखना है जिससे की आपका ब्लॉग सही से काम करे।
और रैंक करना हो तो सबसे ज्यादा इस चीज का जरूर ध्यान रखे और आपका ब्लॉग जल्दी से जल्दी रैंक करेगा अगर आप इस चीज को फॉलो करते है तो, तो आप अपना ब्लॉग मे उतना ही कंटेन्ट का उपयोग करे जितना की जरूरी हो।
Keyword Stuffing करना
जैसा की मैंने पिछले टॉपिक मे बताया की आप अगर अपने ब्लॉग को ज्यादा आप्टमाइज़ कर देते है कीवर्ड भर भर के तो उसमे दिक्कत होने लगेगा की आपका ब्लॉग मे कीवर्ड स्टफिंग का बात हो जाएगा और उसके बाद सर्च इंजन आपके ब्लॉग को Penalize कर देगा।
तो आपको अपने ब्लॉग मे उतना ही कीवर्ड का उपयोग करना है जितना की आप अपना ब्लॉग मे रखना चाहते है, जैसे की आप अपना ब्लॉग मे हर दम 2 से 3% ही कीवर्ड का उपयोग कर सकते है जिसको की कीवर्ड डेन्सिटी कहा जाता है।
जैसे की मान लीजिए की आप 1000 वर्ड का ब्लॉग लिख रहे है तो उसमे 20 से 30 बार कीवर्ड का उपयोग कर सकते है और उसमे अगर आप चाहो तो 2% मेन फोकस कीवर्ड को उपयोग करे और बाकी के 1% LSI कीवर्ड का उपयोग करे।
साईट के लिए Backlinks खरीदना
बहुत सारे ऐसे वेबसाईट मिल जाएंगे जो की बैकलिंक को बेचते है तो अगर आप भी ऐसा वेबसाईट के बारे मे सोच रहे है और उसका सर्विस लेना चाहते है तो बिल्कुल वैसा काम नहीं करना है आपको और अपना बस कंटेन्ट पर काम करना है।
अगर आपका कंटेन्ट रैंक करने लगेगा तो ऐसे ही आपको हजारों बैकलिंक मिल जाएगा तो इस चीज के बारे मे कभी नहीं सोचे और आप अपना कंटेन्ट पर हरदम मेहनत करते रहे जिससे की एक न एक दिन आपका ब्लॉग एकदम काम करने लगेगा और ट्राफिक आने लगेगा।
Fast & Mobile-Friendly Experience को भूलना
जैसा की हम सब जानते है की ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट मोबाईल से ही उपयोग कर रहे है और ये भी जरूर होगा की आपका वेबसाईट उनकए सामने आएगा तो वो अगर आपका वेबसाईट खोलेंगे और अगर वहाँ पर उनकए सामने आपका वेबसाईट कुछ अलग ही खुले तो वो जल्दी से भाग जाएंगे।
इसलिए आप जब भी अपना वेबसाईट बनाये और उसका उपयोग करे तो इस बात का ध्यान रखे की आप अपना ब्लॉग को सही से और बढ़िया तरीका से कस्टमाइज़ किया हुआ हो और मोबाईल मे तो जल्दी खुल जाए और उसका लुक भी बढ़िया हो।
SEO Friendly URLs Create न करना
लोग ये भी गलती करते है की वो अपना ब्लॉग का यूआरएल को सही से नहीं बनाते है जैसे की अगर आप यूआरएल बना रहे है तो इस बात का ध्यान रखे की आपका ब्लॉग मे यूआरएल मे आपका मेन फोकस कीवर्ड का उपयोग करे जिससे की आपका ब्लॉग जल्दी से काम करने लगेगा।
अगर आप अपना ब्लॉग मे अपना फोकस कीवर्ड का उपयोग करते है तो मान लीजिए की आपका कीवर्ड सही से काम करेगा और आपका ब्लॉग भी रैंक करेगा एक न एक दिन, लेकिन इस बात का ध्यान रखे की आप अपना कीवर्ड को यूआरएल मे जरूर ऐड करे।
Title Tags & Meta Descriptions ऑप्टिमाइज़ नहीं करना
इसका मतलब ये है की आप अपना टाइटल को आप्टमाइज़ और सही तरीके से नहीं लिखेंगे तो लोग उसपर क्लिक नहीं करेगा , इसलिए आपको सबसे पहले ये काम करना है की आपका फोकस कीवर्ड को अपने टाइटल मे जरूर ऐड करना है और हो सके तो टाइटल के शुरू मे ही अपना फोकस कीवर्ड को चिपका देना है।
दूसरा ये की आपका डिस्क्रिप्शन मे भी same ही काम करना है की आपका ब्लॉग स्टार्ट होते ही आपका ब्लॉग के 100 Character के अंदर आपका मेन फोकस कीवर्ड होना चाहिए जिससे की आपका डिस्क्रिप्शन भी आप्टमाइज़ हो सके।
Regularly कंटेंट पब्लिश न करना
इसका मतलब ये है की आप ब्लॉगिंग मे सीरीअस होने के लिए आपको हर दिन एक पोस्ट लिखना पड़ेगा और हो सके तो आप कम से कम सप्ताह मे जरूर एक पोस्ट डाले अगर आपके पास समय नहीं है तो, उसके बाद आपका ब्लॉग जल्दी से काम करेगा।
ऐसे बहुत लोग होते है जिनके पास समय नहीं होता है की वो अपने ब्लॉग को हर दिन लिख सके तो कम से कम 10 20 मिनट के समय निकालकर जो मन मे आ रहा है वो लिखे और ऐसे ही करते करते एक सप्ताह मे उसको कम्प्लीट कर दे और अंत मे उसको पब्लिश कर दे।
Keyword Research पर ध्यान नहीं देना
इसका ये मतलब है की लोग जब अपना ब्लॉग को शुरू करते है तो उसमे जो मन मे आए वो कीवर्ड पर अपना ब्लॉग लिखने लगते है जो की एकदम गलत करते है क्योंकि हम सब जानते है की अगर ब्लॉग को रैंक करवाना है तो उसके लिए कीवर्ड रिसर्च जरूर करना होता है।
बिना कीवर्ड रिसर्च के आप अपना ब्लॉग को कभी रैंक नहीं कर पाएंगे क्योंकि ऐसे कीवर्ड को कैसे आप खोज सकते है की वो कम काम्पिटिशन वाला हो? तो उसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च करने वाला टूल रखना पड़ेगा और उसके बाद उसको उपयोग करना होगा।
और ऐसे कीवर्ड को टारगेट करना होगा जिसका की सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो और काम्पिटिशन लो हो और सीपीसी ज्यादा हो, इससे होगा ये की आप जल्दी से रैंक भी कर जाएंगे और आपका ब्लॉग मे जल्दी से ट्राफिक भी आने लगेगा। और सीपीसी के कारण आपका ब्लॉग मे पैसा भी आने लगेगा।
और ऐसा मैं नहीं कह रहा हूँ की आपको सिर्फ वैसे कीवर्ड को ही टारगेट करना है जिसका की सर्च वॉल्यूम ज्यादा है, अगर कम हो तभी आप उस कीवर्ड पर अपना ब्लॉग लिखे ताकि आगे जाकर उस कीवर्ड से भी अच्छा खासा ट्राफिक आता रहे आपका ब्लॉग पर।
Also Read
Conclusions Of Bad SEO Techniques जिनसे आपको बचना चाहिये
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको अब पता चल गया है की क्या है वो Bad SEO Techniques जिनसे आपको बचना चाहिये और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे जिससे की हम आपको जल्दी से हेल्प कर सके।
- Advertisement -