ब्लॉग क्या है? | Blog Kya Hai? | ब्लॉग मे क्या किया जाता है? [2021]

- Advertisement -

दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की ब्लॉग क्या है ( Blog Kya Hai ) और ब्लॉग मे क्या किया जाता है? तो आज के इस आर्टिकल को अंत तक पढे जिसमे की आपको पता चल जाएगा की ब्लॉग क्या है ( Blog Kya Hai ) और इसको क्यों किया जाता है?

Blog Kya Hai
Blog Kya Hai
और साथ ही ब्लॉग से रिलेटेड लोगो के मन मे जो सवाल रहता है उसके बारे मे भी डीटेल मे जानेंगे ताकि लोगों को किसी तरह के कोई मन मे डाउट न रहे और वो भी अपना लाइफ को ब्लॉगिंग मे बना सकते है और आपके मन मे भी इस आर्टिकल को पढने के बाद सवाल रहता है तो आप हमे कान्टैक्ट कर सकते है। 
या फिर आप भी नीचे कमेन्ट जरूर कर सकते है जिससे की हमे भी आपके सवालों को जवाब देंने मे किसी तरह के कोई दिक्कत न रहे और आपको हेल्प करते हुए हमे खुशी होगी। और सबसे बड़ी बात की दोस्तों शुरू मे किसी को भी ब्लॉगिंग के बारे मे डीटेल मे नहीं मालूम होता है। 
तो वो इधर उधर से कुछ कुछ पढ़ के ब्लॉगिंग करना सिख जाता है तो उसका जो मन मे डाउट रहता है तो कहीं क्लेयर नहीं हो पता है तो वो इधर उधर भटकता रहता है और उसको सही जानकारी भी कहीं से नहीं मिल पता है। तो अब चलिए जानते है की ब्लॉग क्या है ( Blog Kya Hai ) . 

ब्लॉग क्या है ( Blog Kya Hai ) 

ब्लॉग एक प्रकार का मेथड है जिसके जरिए आप अपना ज्ञान को लोगों के बीच शेयर कर सकते है और वो भी इंटरनेट पर अपना एक वेबसाईट बनाकर और टेक्स्ट के माध्यम से इसमे आप अपना ज्ञान को लोगों तक शेयर कर सकते है। 
जैसे की एक किताब मे जैसे जैसे टेक्स्ट मे लिखा हुआ रहता है सब के सब ज्ञान तो वैसे ही आप अपना एक इंटरनेट पर एक वेबसाईट बनाकर के अपना ज्ञान को टेक्स्ट के रूप मे लोगों तक शेयर कर सकते है उसको ही ब्लॉग कहा जाता है। 
जैसे की अभी आप जिस वेबसाईट मे आकर ब्लॉग के बारे मे जान रहे है वो भी एक ब्लॉग वेबसाईट है। मतलब की ब्लॉग के मतलब ये है की आप अपने बारे मे या फिर किसी चीज के बारे मे अपना Experience से कुछ लिख के लोगों के बीच शेयर करते है तो उसको ब्लॉग कहते है। 
और आजकल इसका सबसे ज्यादा उपयोग हो रहा है क्योंकि लोगों को मालूम है की इसमे काम करके पैसा भी कमा सकते है और अपना नाम भी कमा सकते है। तो आप भी एक ब्लॉग वेबसाईट को खोल सकते है जिसमे की आप अपना ज्ञान को शेयर कर सकते है। 
लेकिन आपको वैसे ही केटेगरी मे आपको ब्लॉगिंग को शुरू करना है जिसमे की आप आसानी से बहुत सारे आर्टिकल को शेयर कर सकते है और पोस्ट कर सकते है। तो आप वैसे केटेगरी मे जल्दी से जल्दी अपना एक करिअर बना सकते है। 
तो इस चीज को आसानी से कर सकते है और उसके बाद सही ट्राफिक के साथ आप अपना ब्लॉग वेबसाईट को मनिटाइज़ कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है। लेकिन उसके लिए आपको पहले बहुत सारे चीजों के बारे मे सीखना होगा। 
जैसे की अपना ब्लॉग कैसे स्टार्ट करे या फिर ब्लॉग मे क्या क्या करना चाहिय या फिर ब्लॉग मे कैसे पोस्ट करे और ब्लॉग मे कैसे SEO करते है जिससे की आपका वेबसाईट रैंक कर सके। तो आप इन चीजों के आसानी से ध्यान मे रखकर सब काम कर सकते है। 

ब्लॉग मे क्या किया जाता है?

ब्लॉग मे आपको अपना ज्ञान को लोगों के बीच शेयर करना होता है जिसके लिए आप वेबसाईट बना सकते है जो की आप ब्लॉगर पर भी बना सकते है और दूसरा आप अपना ब्लॉग WordPress पर बना सकते है। मतलब की ब्लॉगर और वर्डप्रेस एक वेबसाईट मैकिंग टूल है। 
जिसके मदद से लोग अपना आसानी से वेबसाईट बना सकते है वो भी बिना किसी कोडिंग के ज्ञान को। जैसे आज से कुछ साल पहले अगर लोगों को वेबसाईट बनाना होता था तो लोग सोचते थे की उनको कोडिंग पढ़ना पड़ेगा तब वेबसाईट बना सकते है। 
लेकिन अब ऐसा नहीं है बल्कि अब आप मिनटों मे अच्छे से अच्छे वेबसाईट को डिजाइन कर सकते है जिसका लुक आपको बहुत अच्छा लगेगा तो ये सब सिर्फ और सिर्फ ब्लॉगर और वर्डप्रेस जैसे टूल के मदद से हो पाया है। 
लेकिन ब्लॉगिंग करने से पहले आपको अपना केटेगरी या Niche को सिलेक्ट कर लेना है जिसमे की आप अपना बहुत सारा ब्लॉग लिख सकते है वो भी बिना बोर हुए। और उसके बाद आप अपना काम शुरू कीजिए और अपना ब्लॉग या वेबसाईट को SEO फ़्रेंडली बना ले और उसमे अपना काम शुरू करे। 
जिससे की आप अपना नाम जल्दी से जल्दी ब्लॉगिंग के फील्ड मे बना सकते है और आपको किसी तरह के कोई दिक्कत भी नहीं आएगा। और आप वहाँ से घर बैठे पैसे कमा सकते है। तो इन चीजों को मन मे रख के ही ब्लॉग शुरू करे। 
और ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन और होस्टिंग की जरूरत पड़ सकती है जिसमे डोमेन आप ऐसे खरीदना की जो 2 वर्ड का हो और अपना देखना की आप किस भाषा मे लिखने वाले है और किस कन्ट्री को टारगेट करना चाहते है उसके अकॉर्डिंग आप डोमेन खरीदना। 
जैसे की अगर आप हिन्दी मे लिखेंगे तो आपको भारत को टारगेट करना पड़ेगा और भारत के लिए आप .In डोमेन ले सकते है जिससे की आप आसानी से टारगेट कर सकते है। और ऊपर से अगर आप अंग्रेजी मे कंटेन्ट लिखेंगे तो आपको वर्ल्ड वाइड को टारगेट करना पड़ेगा। 
जिसमे की आप अपना डोमेन को .Com मे लेना चाहिए जिससे की वो भारत के साथ साथ अन्य देश मे भी रैंक कर सके और आसानी से वहाँ से वो ट्रैफिक ला सके और आपको अच्छा खासा पैसा के कमाई हो सके। और अगर आप होस्टिंग के लिए जा रहे है तो आपको वैसे होस्टिंग लेना है जिसमे की ट्राफिक सहने का कपैसिटी हो और उसका स्पीड भी बढ़िया होना चाहिए। 
क्योंकि SEO मे एक सबसे बड़ा अहम रोल प्ले करता है तो वो स्पीड है और आपको अपना वेबसाईट या ब्लॉग का सही स्पीड रखना है जिससे की वो आसानी से रैंक करे और लोगों तो आपका ज्ञान पहुच पाए। तो आप इन चीजों पर जरूर ध्यान दे अगर आप ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते है तो। 

FAQ’s About Blog

1. 

मैं अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक कैसे लाऊँ?

आप अपना ब्लॉग पर ट्राफिक लाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका तो ये रखिए की आप अपना हर पोस्ट को सर्च कॉनसॉल मे सबसे पहले ऐड करे और उससे ये होगा की आपका पोस्ट जल्दी से इंडेक्स होगा और उसके बाद आप आसानी से ऑर्गैनिक ट्राफिक ला सकते है। 
और आप अगर ब्लॉगिंग करते है तो सबसे ज्यादा ट्राइ ये करना है की आपको ऑर्गैनिक ट्राफिक आए जिससे की आपका ब्लॉग पोस्ट रैंक करेगा। और यही जरूरी भी है की आप आसानी से जल्दी से रैंक करे और आपके वेबसाईट मे ऑर्गैनिक ट्राफिक आए। 
और अगर शुरू शूरु मे ट्राफिक नही आ रहा है तो आप सोशल मीडिया मे शेयर कर सकते है जैसे की वैसे पेज या ग्रुप मे जॉइन हो सकते है जहां पर उससे रिलेटेड लोग जुड़े हुए हो और वहाँ से आप ट्रैफिक ला सकते है। और उसके बाद क्वेशन ऐन्सर प्लेटफॉर्म पर जाकर क्वेशन का रिप्लाइ दे सकते है जो की आपके पोस्ट मे कवर किया गया हो। 
और ऐसे प्लेटफॉर्म मे सबसे ज्यादा प्रचलित Quora है जिसमे की आप अपना अकाउंट बनाकर लोगों के सवाल का जवाब दे सकते है और आसानी से वहाँ से ट्राफिक ला सकते है। 
2. मैं एक ब्लॉग से कमाई कैसे करूं?
एक ब्लॉग से कमाने के लिए आपके पास बहुत सारे चीजों पर आप ध्यान से सकते है जैसे की सबसे पहला आपका प्राइऑरटी ये रहना चाहिए की आपके वेबसाईट मे Ads शो हो और उसके बाद अगर आप कमाना चाहते है तो आप अपने ब्लॉग से अफिलीएट कर सकते है। 
जिससे ये होगा की आपके वेबसाईट के लिए आपको सामने से लिखा हुआ पोस्ट मिलेगा और आप उसके लिए उनको चार्ज कर सकते है और उनको अपना वेबसाईट से एक लिंक प्रवाइड कर सकते है और लिंक प्रवाइड करने के ही आपको पैसे मिलते है। 
तो अगर आपका डोमेन अथॉरिटी ज्यादा है तो आप इसमे आसानी से काम कर सकते है और आपका अच्छा पैसा जेनरैट हो सकता है और एक लास्ट तरीका है अपना ब्लॉग से पैसा कमाने का जो की स्पान्सर्शिप है जिसमे की आप अपने वेबसाईट मे किसी भी प्रोडक्ट के स्पान्सर कर सकते है। 
और जिससे की आप उस प्रोडक्ट के ओनर को आप चार्ज कर सकते है। तो ये भी सही तरीका है जिससे की आप अपना ब्लॉग से पैसा कमा सकते है। 
Also Read 



Conclusions Of ब्लॉग क्या है ( Blog Kya Hai ) 

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको पता चल गया होगा की ब्लॉग क्या है ( Blog Kya Hai )  और ब्लॉग क्या होता है? इसमें क्या किया जाता है? और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के कोई डाउट आपके दिमाग मे है तो नीचे कमेन्ट जरूर करे। 
- Advertisement -

Reviews

Related Articles