- Advertisement -
अगर आप एक ब्लॉगर है तो उसमे एक दिक्कत आपको ये आती होगी की आप ऐसे कीवर्ड को खोज नहीं पाते है जिसपर की आप आसानी से ब्लॉग लिख सकते है और उसको रैंक करवा सकते है। जैसे की शुरू शुरू मे सब को दिक्कत आती है।
तो अगर आपको भी ये दिक्कत आ रही है और आप भी सामना कर रहे है तो आपको आज हम पूरे डीटेल मे बताने वाले है की कैसे आप अपना कीवर्ड रिसर्च कर सकते है वो भी बिना पैड टूल के तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढे।
आपके हर ब्लॉग पोस्ट या वेबसाईट के रैंक करने के पीछे एक कीवर्ड का हाँथ होता है और आपको हर समय अपने अपने निस से रिलेटेड लोगों के अनैलिसिस करना है जिससे की आप जान सके की कैसे कैसे वो अपना आर्टिकल लिख रहा है की वो आसानी से रैंक कर रहा है?
और फिर उसके मेथड पर काम करके आप उसको पीछे कर सकते है और आप आराम से रैंक कर सकते है। और रैंक करने के लिए सबसे बड़ा रोल कीवर्ड डेन्सिटी प्ले करता है जिससे की आपका ब्लॉग जल्दी से जल्दी रैंक करे। जिसके बारे मे हम आगे जानने वाले है।
जिसमे की मैं आपको अच्छे तरीके से आपको बताऊँगा की कैसे कीवर्ड रिसर्च करना है। तो चलिए अब जानते है की ब्लॉग के लीये कीवर्ड कैसे खोजते है ?
Keyword Research Kaise Kare?
ब्लॉग के लिए कीवर्ड ढूँढने के लिए आपको Bing मे जाना है और आपके मन मे जो सवाल आ रहा है उसको आप लिखे जैसे की अगर आप अभी ब्लॉगिंग के बारे मे लिखना चाहते है तो आपBing मे ब्लॉगिंग लिखेंगे और स्पेस दबाएंगे तो आपको ब्लॉगिंग के आगे का वर्ड सग्जेस्ट होने लगेगा।
- Advertisement -
तो आप उसमे किसी एक वर्ड को सिलेक्ट करे जिसमे की आप अच्छे से जानते है और आप उसमे आर्टिकल लिख सकते है और उसके बाद आप उसका आगे का suggestion को सिलेक्ट करना है और इसी प्रकार कम से कम 5 वर्ड के कीवर्ड को सिलेक्ट करना है।
जिससे की आपका रैंक करने का चांस बढ़ जाता है और आप आसानी से लॉंग टेल कीवर्ड को आप खोज सकते है और आप उसको आप आसानी से टारगेट करके ब्लॉग लिख सकते है और वो ब्लॉग बहुत जल्दी रैंक कर जाएगा तो ये था एक तरीका जिससे की आप बिना किसी टूल के आसानी से कीवर्ड को खोज लिए।
दूसरा तरीका – Keyword Research Kaise Kare?
आप Ubersuggest वेबसाईट मे जाकर आप अपना जीमेल के अकाउंट से लोग इन कर जाना है और उसके बाद आप उसमे कीवर्ड को खोज सकते है। ये पैड है लेकिन अगर आपके पास 2 3 जीमेल अकाउंट से लोग इन कर सकते है।
और इस प्रकार आप आसानी से कीवर्ड को खोज सकते है। अब जैसे की आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है जिससे की आप आसानी से समझ सके-
- सबसे पहले आपको Ubersuggest वेबसाईट मे चले जाना है।
- उसके बाद आप वहाँ पर Sign In पर क्लिक करना है। अब आपको वहाँ पर Sign In With Google पर क्लिक करना है।
- और अब आपको keyword Analysis पर क्लिक करना है और उसके बाद Keyword Idea पर क्लिक करना है और अपना कीवर्ड को डालना है और अपना लोकैशन को सिलेक्ट करना है जहां पर आप उस कीवर्ड का काम्पिटिशन को चेक करना चाहते है। और सर्च पर क्लिक करना है।
- Advertisement -
- अब आप नीचे मे ढेर सारे कीवर्ड को आप देख सकते है जिसमे की आपको वैसे कीवर्ड को सिलेक्ट करना है जिसमे सर्च वॉल्यूम हाई हो और काम्पिटिशन कम हो और सीपीसी ज्यादा हो।
तीसरा तरीका – Keyword Research Kaise Kare?
आप Answer The Public के वेबसाईट मे जाकर आप अपना कीवर्ड को डालना है और उससे रिलेटेड वहाँ पर ढेर सारा idea आ जाएगा और साथ ही साथ आपका वहाँ पर उससे रिलेटेड सवाल भी शो करेगा जिसमे की आप आसानी से देख सकते है की लोग क्या क्या पूछ रहे है आपके टॉपिक के बारे मे ?
तो उसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है और जिससे की आप आसानी से कीवर्ड और उससे रिलेटेड सभी तरह के पूछे जाने वाले क्वेस्शन्स को आप खोज सकते है।
- सबसे पहले आपको AnswerThe Public वेबसाईट पर जाना है और वहाँ पर आपको अपना कीवर्ड लिख देना है और वहाँ पर लोकैशन को सिलेक्ट कर लेना है और फिर लैंग्वेज को सिलेक्ट करके Search पर क्लिक करना है।
- और अब आपके सामने उस टॉपिक के रिलेटेड पूछे जाने वाला सवाल का लिस्ट मिल गया है जिसको की आप अपना ब्लॉग मे ऐड कर सकते है। और अगर आप चाहो तो उस कीवर्ड के लिस्ट को सेव कर सकते है और उसके लिए आपको ऊपर दायें तरफ ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करना है।
- Advertisement -
तो ये तीन तरीके थे जिससे की आप आसानी से कीवर्ड रिसर्च कर सके। और अब चलिए जानते है इससे रिलेटेड लोगों के मन मे क्या क्या डाउट है उसके बारे मे जानते है –
FAQ’s About Keyword Research Kaise Kare?
कौन सा कीवर्ड सर्वाधिक लाभकारी है?
वैसे कीवर्ड जिसमे की आपका कीवर्ड सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो और काम्पिटिशन कम हो और सीपीसी ज्यादा हो। वो कीवर्ड आपके लिए सबसे बढ़िया है और आप उसपर काम जरूर करे ताकि आप उस कीवर्ड पर रैंक करे और जल्दी से जल्दी पैसे कमाए।
और ब्लॉगिंग मे हमेशा इस चीज का गांठ बांध लीजिए की आपको ऐसे ही कीवर्ड पर काम करना है जिसमे की आपका सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो। जीससे की आपके वेबसाईट पर ढेर सारे लोग आते रहे और जब आपके वेबसाईट पर ढेर सारे लोग आएंगे तो उसमे आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
कीवर्ड रिसर्च एक प्रकार का रिसर्च है जिसमे की आप अपना ब्लॉग या वेबसाईट के लिए वैसे कीवर्ड को ढूंढते है जिसमे की हम आसानी से रैंक करे और वहाँ से उस वेबसाईट मे ऑर्गैनिक ट्राफिक आए । ऑर्गैनिक ट्राफिक आना हर वेबसाईट या ब्लॉग के लिए सबसे बढ़िया और सबसे ज्यादा जरूरी है।
क्योंकि अगर आप अपने ब्लॉग का बढ़िया से SEO कीजिएगया तो ऐसे थोड़े नहीं होगा। उसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च के बारेमे पूरे डीटेल मे मालूम होना चाहिए और साथ ही साथ आपका ब्लॉग उस काबिल होना चाहिए की उस कीवर्ड पर वो आसानी से रैंक करे सके।
कीवर्ड रिसर्च करना बड़ी बात नहीं है, बल्कि ये समझना बड़ी बात है की किस कीवर्ड पर हमे काम करना चाहिए और कैसे कीवर्ड को हमे टारगेट करके ब्लॉग लिखना चाहिए। तो आप इसके बारे मे पूरे डीटेल मे जान गए है । और अब जानते है की कीवर्ड रिसर्च करने के लिए कौन कौन से टूल्स है?
1. Keyword Planner
2. Ahrefs
3. Semrush
4. Moz
5. Ubersuggest
6. Keywordtool.IO
ये सभी टूल्स आपको बढ़िया से बढ़िया रिजल्ट देते है और आप इसपर काम कर सकते है। जिससे की आप आसानी से अपना वेबसाईट को रैंक करवा सके। बस आपको कंटेन्ट यूनीक होना चाहिए और आपका कंटेन्ट सही से लिखा हुआ होना चाहिए।
तो आज से आपको इस टर्म पर काम करना है की आपको ब्लॉग को रैंक करना है तो आपको सही तरीके से SEO करने आना चाहिए और उसके बाद आप आसानी से ब्लॉग ये वेबसाईट को रैंक करवा सकते है। जो की एकदम जरूरी है अगर आप पैसा कमाना चाहते है तो।
मेरा एक भी keyword रैंक नहीं करता हैं कृपया सही सलाह दे, जिससे रैंक कर सकते?
अगर आप ब्लॉगिंग करते है और आपका एक भी कीवर्ड रैंक नहीं कर रहा है तो आप दो जगह पर भूल कर सकते है – पहला ये की आप अच्छे कीवर्ड को टारगेट नहीं कीये होंगे जो की मैने पहले ही बताया है और अगर आप कीवर्ड डेन्सिटी के रूल फॉलो नहीं कर रहे है तब ये कारण हो सकता है।
और अब आपके मन मे ये सवाल आएगा की ये कीवर्ड डेन्सिटी क्या होता है? तो उसका जवाब है की आपके ब्लॉग मे जितना वर्ड का आर्टिकल लिखा गया है उसका कुछ percentage आपका कीवर्ड डेन्सिटी कहलाता है। जैसे की अगर आप 1000 वर्ड के आर्टिकल लिख रहे है तो आपको इसमे 2 से 4 % कीवर्ड डेन्सिटी रखना है।
जिसका मतलब ये है की आपको उस पोस्ट मे 20 से 40 बार आपका मेन कीवर्ड आना चाहिए और अगर उतना नहीं कर रहे है तो आप 1.5% मेन फोकस कीवर्ड और बाकी के 0.5% मे LSI कीवर्ड का उपयोग करे। जिससे की आप आसानी से रैंक कर सके।
और Bing को मालूम चल जाए की आपका वेबसाईट या ब्लॉग किस चीज के बारे मे है और आप अगर ये करते है तो आप आसानी से रैंक कर सकते है और आपके वेबसाईट मे ट्राफिक ही ट्राफिक आ सकता है। और इस तरीके से आप कीवर्ड डेन्सिटी पर ध्यान देकर अपना हर ब्लॉग को वायरल करवा सकते हो और रैंक करवा सकते हो।
Also Read
Conclusions Of Keyword Research Kaise Kare?
दोस्तों आशा करता हूँ की अब आपको पता चल गया होगा की Keyword Research Kaise Kare? और आप अपने ब्लॉग को कैसे रैंक कर सकते है और अगर आप एक ब्लॉगर है तो किस कीवर्ड को आपको टारगेट करना चाहिए। और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के कोई डाउट है तो नीचे कमेन्ट जरूर करे ।
- Advertisement -