- Advertisement -
आज के इस कमाल के आर्टिकल मे हम एक सक्सेसफुल ब्लॉग कैसे बनाये ? ( Successful Blog Kaise Banaye? ) के बारे मे पूरे डीटेल मे जानने वाले है जिससे की अगर आप भी ब्लॉगिंग करना चाहते हो तो आपको इस चीज के बारे मे पता हो ।
अभी के समय मे सभी लोग चाहते है की अनलाइन पैसा कमाए और अपने परिवार के साथ समय बिताए, और जैसा की हम सब जानते है की लॉकडाउन के वजह से बहुत सारे लोगों का नौकरी चला गया था तो वो लोग अनलाइन प्लेटफॉर्म ढूंढ रहे है की आसानी से काम कर सके।
और ये सही भी है की घर बैठे काम करके पैसा कमा सके जिससे की आपको भी आसानी होगी और आप घर से कुछ समय देकर ब्लॉगिंग कर सके। जैसे की अभी आप देख सकते है की रोज ढेर सारा वेबसाईट बन रहा है तो अगर आप भी चाहते है तो आज इस आर्टिकल को पूरे पढ़ ले।
तो चलिए अब बिना समय गवाय हम अपने टॉपिक पर आते है की एक सक्सेसफुल ब्लॉग कैसे बनाये ? ( Successful Blog Kaise Banaye? )
एक सक्सेसफुल ब्लॉग कैसे बनाये ? ( Successful Blog Kaise Banaye? )
सबसे पहले आप निस को सिलेक्ट करे
अगर आप ब्लॉगिंग मे अपना करिअर बनाना चाहते है तो आपको इस चीज के बारे मे सबसे ज्यादा जरूरी होना चाहिए की आप अपने ब्लॉग वेबसाईट मे आखिर किस टॉपिक और Niche से रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट डालेंगे ताकि वो रैंक करे।
आपको अपने अंदर से एक ऐसा केटेगरी को निकालना है जिसमे की आप अपना ज्ञान को शेयर कर सकते है और उसमे आपको सही सही ज्ञान हो और अगर ऐसा नहीं है तो सबसे पहले आप किसी एक चीज के बारे मे सही से पढ़ ले और उसके बाद उस चीज के बारे मे अनलाइन ज्ञान शेयर कर सकते है।
आजकल जो भी ब्लॉगर सक्सेस हुए है तो उन्होंने कहीं न कहीं अपना niche को खोज के उसपर ही काम कीये है जिससे की आज उनका परिणाम मिल रहा है तो आप जरूर कर सकते है। अब आप सोच रहे है की इसका क्या फायदा है।
तो आप खुद सोचिए की आज आप कुकिंग के बारे मे बता रहे है और कल आप टेक का न्यूज डाल रहे है और परसों ये बता रहे है की ब्लॉगिंग कैसे स्टार्ट करे? तो क्या आपको खुद पता है की आपका niche क्या है? नहीं न, तो जब आपको खुद नहीं मालूम चल रहा है तो Bing और यूजर को कैसे पता चलेगा की किस टॉपिक पर आपका वेबसाईट है?
तो इसलीय आपको सबसे पहला अपना टॉपिक और niche को फाइन्ड करना है और Niche खोजने के बाद आपको शुरू मे 50 से 60 पोस्ट के टॉपिक बना कर रख लीजिए जिससे की आगे जाकर आप रोज के रोज पोस्ट डाल सके ।
अपना डोमेन और होस्टिंग खरीदे
जैसा की हर चीज को पाने के लिए कुछ खोंना पड़ता है, तो अभी आपको ब्लॉगिंग मे करिअर पाने के लिए आपको एक छोटा सा इनवेस्टमेंट करना होगा जो की होस्टिंग और डोमेन मे करना पड़ेगा। और इसमे फायदा ये होगा की आपका वेबसाईट को जैसा आप चाहे वैसा डिजाइन कर सकते है।
और आप शुरू शुरू मे SEO ये सब के बारे मे नहीं जान पाते है तो आप उसमे WordPress के साथ अपना वेबसाईट को शूरु कर सकते है।
तो अगर आपको वेबसाईट या ब्लॉग को रैंक करवाना है तो आपको इस चीज के बारे मे पहले जानना जरूर है की आपको होस्टिंग और डोमेन मे कम से कम इन्वेस्ट करना पड़ेगा जिससे की आप सही तरीके से ब्लॉगिंग मे करिअर बना सके।
अपना ब्लॉग के डिजाइन करे और उसमे प्लगइन और थीम का उपयोग करे
अब आपको जब यूजर आएगा तो उसके लिए आपको अपना वेबसाईट को सही तरीके से डिजाइन करके तो रखना पड़ेगा ताकि जो यूजर आए तो वो आपके वेबसाईट के डिजाइन देखकर इम्प्रेस हो जाए और आपका वेबसाईट प्रोफेशनल वेबसाईट मे जाना जाने लगे।
तो ऐसे बहुत सारे Design आते है WordPress मे जो की बिना पैसे का आता है और सही तरीके से आप उसको डिजाइन कर सकते है और आपका वेबसाईट को एक सही और बढ़िया लुक देता है। तो आप ऐसा design का उपयोग कर सकते है।
अब प्लगइन एक मदद से आप अपना यूजर के अकॉर्डिंग फीचर को ऐड कर सकते है अपना ब्लॉग मे, जैसे की आपका यूजर को टेबल ऑफ कंटेन्ट का फीचर चाहिए जो की सही भी है की उसको क्या पढ़ना है उसपर क्लिक करके वो वहाँ डायरेक्ट पहुच सकता है।
तो आप उसका प्लगइन का उपयोग कर सकते है जिसमे की आप जैसा चाहिए वैसा फीचर को ऐड कर सकते है और अगर आप अपना ब्लॉग मे टेबल ऑफ कंटेन्ट लगाना चाहते है तो आप वो भी आसानी से कर सकते है। तो ये फायदा होता है वॉर्डप्रेस के।
अपना ब्लॉग के लिए लो काम्पिटिशन कीवर्ड पर फोकस करे
हर ब्लॉगिंग करने वाले लोगों को सबसे पहले कीवर्ड के रिसर्च करने के Idea मालूम होना चाहिए नहीं तो कभी अपना ब्लॉग को रैंक नहीं करवा सकते है और बाद मे कहेंगे की ब्लॉगिंग हमारे लिए नहीं है और वो ब्लॉगिंग को बंद कर देते है।
तो सबसे पहले आपको कीवर्ड रिसर्च आना चाहिए और आपको ये मालूम होना चाहिए की आपका ब्लॉग मे मैन फोकस कीवर्ड कौन सा रखना है और ऊपर से ये भी करना है की आप अपने फोकस कीवर्ड के रिलेटेड कीवर्ड को टारगेट कैसे कर सकते है?
तो उसके लिए सबसे बढ़िया तरीका है की आप अपना ब्लॉग के लिए लॉंग टैल कीवर्ड को टारगेट कर सकते है और इसी को टारगेट कीजिए क्योंकि शॉर्ट टेल कीवर्ड को पहले से ही लोग टारगेट करके बैठे रहते है और उसपर रैंक कर रहे होते है।
तो आप हमेशा ये ध्यान मे रखे की आपको ऐसा कीवर्ड की सिलेक्ट करना है जिसमे की सर्च वॉल्यूम ज्याद हो और काम्पिटिशन लो हो और उस कीवर्ड का सीपीसी सही हो। तो आप उस कीवर्ड पर आँख मूँद के टारगेट कर सकते है और अगर नहीं हो तो आप KGR ( Keyword Golden Ratio ) के अनुसार कीवर्ड टारगेट कर सकते है।
और KGR टेक्नीक से आजकल सब लोग अपना ब्लॉग को रैंक कर रहे है और अच्छा ट्राफिक को अपना वेबसाईट मे ला रहे है और उससे पैसा कमा रहे है। तो आप इस चीज को दिमाग मे रख के अपना ऑडियंस के लिए ब्लॉग लीक सकते है।
अपना कंटेन्ट को सही से लिखे
अब कीवर्ड रिसर्च के बाद उस कीवर्ड पर एक बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिखे और अपना कीवर्ड को सही तरीका से अपना उपयोग करे और अपना उस कीवर्ड के लिए अपना आर्टिकल को आप्टमाइज़ करे और ये सबसे बढ़िया तरीका है।
और जब आप कॉन्टेट लिख रहे हो तो एक चीज दिमाग मे रखे की आप सोचिए की कंटेन्ट आप छोटा बच्चा के लिए लिख रहे है जिससे की आप साधारण साधरण भाषा का या वर्ड का उपयोग करेंगे जिससे की लोगों को पढ़ने मे आसनी होगा।
और आप ज्यादा से ज्यादा 2 से ढाई लाइन का पैराग्राफ रखे और उसके बाद आप पैराग्राफ चेंज कर दिया करे जिससे की आपका ब्लॉग पोस्ट एक बढ़िया से डिजाइन वाला पोस्ट बन जाए और आप आसानी से उसपर रैंक कर सके और लोग आपका ब्लॉग को लाइक करे।
आप इसके लिए अपना अपने निस से रिलेटेड लोगों को भी analyze कर सकते है की वो अपना ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखा हुआ है और उसको आप Analyses करके बढ़िया से बढ़िया पोस्ट लिखे और आप हरदम ट्राइ करे की आप उस ब्लॉग से ज्यादा डीटेल ब्लॉग लिखे।
जीससे की Bing को लगे की आपका वेबसाईट मे उससे ज्यादा डीटेल ब्लॉग लिखा गया है और ऊपर से ये भी रखे की ज्यादा इधर उधर के बात न करे, बस डायरेक्ट बात करे और उसी से उनको खुश रखे।
अपना सोशल मीडिया पर एक अथॉरिटी को बनाए
अब जब अपना पोस्ट को लिखे तो उसको सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे जिससे की आपका वेबसाईट पर ट्राफिक आए और आपका ब्लॉग पोस्ट जल्दी से जल्दी रैंक करे । और जब आप शेयर करे तो ऐसे लोगों के बीच शेयर करे अपना ब्लॉग जो की उस चीज के बारे मे जानने मे बहुत इन्टरिस्ट रखते हो।
ताकि जब आपका ब्लॉग उनको दिखे तो वो आपके ब्लॉग मे आकर आपका ब्लॉग पढ़ सके और जब आपका ब्लॉग मे वो समय बिताएगा तो Bing को आपके वेबसाईट पर ट्रस्ट बढ़ेगा और फिर आपका ब्लॉग जल्दी से जल्दी रैंक करवाएगा।
क्योंकि जब लोग आपके वेबसाईट मे आएंगे तो लौट कर जल्दी नहीं जाएंगे जिससे की Bing को लगेगा की आपका वेबसाईट का बाउन्स रेट नहीं बढ़ा है और इसका मतलब ये है की आपका ब्लॉग मे जरूर ऐसा कुछ है जिससे की लोग ज्यादा से ज्यादा समय बीता रहे है आपके वेबसाईट पर।
Also Read
Conclusions Of एक सक्सेसफुल ब्लॉग कैसे बनाये ? ( Successful Blog Kaise Banaye? )
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको पता चल गया होगा की एक सक्सेसफुल ब्लॉग कैसे बनाये ? ( Successful Blog Kaise Banaye? ) और आपको क्या क्या करना पड़ता है एक ब्लॉग बनाने को और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के कोई डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।
- Advertisement -