- Advertisement -
दोस्तों अगर आप नहीं जानते है की इंटरनेट क्या है ( Internet Kya Hai ) तो आज के इस आर्टिकल मे हम इसी के बारे मे जानने वाले है और इससे रिलेटेड भी बहुत सारे लोगों के मन मे डाउट रहता है तो उसको भी जवाब देंगे। तो चलिए अब इसके बारे मे डीटेल मे जानते है?
लॉकडाउन के बाद लोग घर बैठे पढ़ाई कर रहे है तो सिर्फ और सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से नहीं तो लोग सब के सब बहु जाते और उसके बाद भी लोग अनलाइन कोर्स लेकर पढ़ाई कर रहे है जैसे की किसी को कंप्युटर सीखना है तो वो सिख रहे है।
किसी को डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स करना है तो वो भी कर रहे है तो इस कदर आप आसानी से इंटरनेट के माध्यम से आप किसी भी तरह के पढ़ाई कर सकते है और इंटरनेट का सही उपयोग कर सकते है। और अगर आपका बिजनस है तो आपको उसको भी अनलाइन प्रोमोट कर सकते है।
जैसे की मान लीजिए की आपका एक शोप है जिसमे की आप कपड़ा रखे हुए है तो आप उसका एक वेबसाईट बना सकते है इंटरनेट पर और अनलाइन बेचने के भी ट्राइ कर सकते है जिससे की आप अनलाइन ही उसको बेच सके। और आजकल बहुत ज्यादा अनलाइन खरीददारी हो रही है।
तो उस समय आपका फायदा हो जाएगा और आप आराम से पैसा कमा सकते है। बस थोड़ा दिमाग लगाइए और घर बैठे कमाइए और लोगों को भी इंटरनेट का ही आदत हो गया है की कुछ भी चाहिए तो अनलाइन ही मांगा लीजिए।
जिससे की आपका समय भी बच जाएगा और आपको किसी तरह के कोई टेंशन भी नहीं रहेगा और आपके पास आपका प्रोडक्ट आ जाएगा। तो इससे अच्छा क्या होगा की आपको समय भी बचे और सही प्रोडक्ट भी आपके घर पर आ जाए।
हमलोग के मन मे जो भी सवाल रहता है उसका जवाब Bing के पास रहता है और वो हमे वैसे ही सवाल का जवाब देता है। और आजकल सब काम अनलाइन इंटरनेट के माध्यम से ही हो पा रहा है। और आजकल गाँव से लेकर शहर तक सब के सब इंटरनेट के दीवाने हो चुके है।
लेकिन दोस्तों इसका भी कुछ कुछ कमियाँ है जिसके बारे मे आगे जानने वाले है जिससे की आपका ये भी क्लेयर हो जाएगा की इंटरनेट के नुकसान कौन कौन से है? तो चलिए जानते है की इंटरनेट क्या है ( Internet Kya Hai )।
इंटरनेट क्या है ? – Internet Kya Hai
इंटरनेट एक प्रकार के फीचर है जिसके माध्यम से आजकल हम सब चीज के बारे मे जान सकते है और ऊपर से किसी भी काम करने के लिए आजकल हम सिर्फ और सिर्फ इंटरनेट के ही भरोसे और इंटरनेट के द्वारा ही करते है।
इंटरनेट आजकल के दुनिया मे सबसे ज्यादा इम्पॉर्टन्ट रोल प्ले करता है और ऊपर से आजकल अगर एक दिन इंटरनेट उपयोग नहीं किया तो लगता है की आज कुछ काम नहीं किया और आज का दिन बहुत ज्यादा भारी था । और क्या आपको मालूम है की Internet Ko Hindi Me Kya Kehte Hai ? – तो इंटरनेट को हिन्दी मे अन्तर्जाल कहते है।
क्या आपको मालूम है की इंटरनेट को दुनिया के सब सवाल का जवाब पता है और उसको कैसे पता है? तो उसका जवाब है की उसको हमसे पता है। क्योंकि हम सब अपना एक वेबसाईट या ब्लॉग वेबसाईट बनाते है जहां पर जो हमे मालूम होता है वो शेयर करते है।
और उसी को वो स्टोर करके रखे रहता है और जैसे ही लोग आपके ब्लॉग से रिलेटेड सवाल करते है तो वहाँ पर आपका ब्लॉग शो करता है जिससे की आप अपने ब्लॉग या वेबसाईट मे ट्राफिक आता है। और ये जवाब गलत भी हो सकता है।
क्योंकि ये सभी वेबसाईट एक आम आदमी बनाता है जो की उसके अनुसार जो सही रहता है वो बताता है और क्या आपको मालूम है की लोग सबसे ज्यादा ट्रस्ट इंटरनेट के ही जवाब का करते है। मतलब की अगर किसी को कुछ जानना होता है तो वो सीधे इंटरनेट खोलकर इसपर ही सर्च करता है।
लेकिन आजकल Bing भी चलाक हो गया है। जहां पर उस सवाल का जवाब सही रहता है उसी को वो प्रोमोट करता है और लोगों तक उसको शेयर करता है। तो ये वजह है की इंटरनेट पर ज्यादा से ज्यादा लोग सर्च करते है और वो लोग सही सही जवाब पाते है।
इंटरनेट के माध्यम से आप पूरे दुनिया के लाइव न्यूज देख सकते है की किस देश मे क्या हो रहा है। और आजकल छोटे छोटे बच्चे कार्टून देखते रहते है तो वो भी इंटरनेट के माध्यम से ही और भारत मे पहले इंटरनेट का पैक ज्यादा महंगा आता था तो लोग इंटरनेट का कम उपयोग करते थे।
फिर 2016 मे जिओ का आगमन हुआ और सब के सब इंटरनेट पैक एकदम सस्ते हो गए और साथ मे कौल ये सब के सब सस्ते हो गए जिससे की लोग इंटरनेट से ज्यादा कनेक्ट हो गए और आज ऐसा दौर आ गया है की गाँव गाँव के लोग यूट्यूब पर विडिओ डालकर वहाँ से पैसे कमा रहे है।
क्या आपको मालूम है की लोग घर बैठ के इंटरनेट के माध्यम से लाखों रुपये कमा रहे है और अपना घर चला रहे है। और उन्हे किसी तरह के कोई टेंशन नहीं है की आज ये काम नहीं किया तो बॉस डाँटेगा या फिर और भी बहुत कुछ चीजों के टेंशन से वो दूर है।
अब आपको तो पता चल गया होगा की इंटरनेट क्या है ( Internet Kya Hai ) और अब चलिए जानते है की इंटरनेट के फायदे क्या है ( Internet Ke Fayde Kya Hai ) और इंटरनेट के नुकसान क्या है ( Internet Ke Nuksan Kya Hai )
इंटरनेट के फायदे क्या है ( Internet Ke Fayde Kya Hai )
- इंटरनेट पर आप जब चाहो तब जो सवाल चाहो उसका जवाब आपको मिल जाएगा।
- इंटरनेट के माध्यम से आप अनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
- इंटरनेट के माध्यम से आप अनलाइन पैसे भेज सकते है।
- इंटरनेट के माध्यम से आप एक जगह से दुसरे जगह आप बात कर सकते है चाहे वो कौल हो या फिर विडिओ कौल या फिर चैट हो ।
- इंटरनेट के द्वारा आप अनलाइन फोरम भर सकते है।
- इंटरनेट के द्वारा आप अपना मनोरंजन कर सकते है।
- इंटरनेट के द्वारा आप सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते है।
- इंटरनेट के द्वारा आप अपना बिजनस को प्रोमोट कर सकते है।
- इंटरनेट के द्वारा आप अपना कोई भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते हो।
- आप अनलाइन जॉब कर सकते है।
इंटरनेट के नुकसान क्या है ( Internet Ke Nuksan Kya Hai )
- आपका इंटरनेट का लत लग सकता है।
- आपका समय बर्बाद हो सकता है।
इंटरनेट का सही उपयोग कैसे करें?
इंटरनेट का सही उपयोग करने के लिए आप अनलाइन कोर्स लेकर किसी चीज के पढ़ाई कर सकते है जैसे की अगर आपको कंप्युटर मे पढ़ना है तो आप कंप्युटर से रिलेटेड कोर्स ले सकते है जैसे की ADCA जिसका अभी बहुत मांग है।
क्योंकि आजकल कंप्युटर ही सब कुछ है और अगर आपको आजकल कंप्युटर नहीं आता है तो आपको कुछ नहीं आता है और आपको ज़ीरो मे गिनती होगा। तो आप इसका कोर्स कर सकते है अगर आपको कोर्स करना होगा तब ।
दूसरा की आप अनलाइन काम कर सकते है जैसे की Freelancing ब्लॉगिंग यूट्यूब इत्यादि काम आप अनलाइन कर सकते है और इससे अच्छे पैसा कमा सकते है और ऊपर से इसमे आपका नाम भी काम करेगा और आपका फेस वैल्यू भी बढ़ेगा।
दूसरा अगर आपका कोई बिजनस है तो आप उसको अनलाइन प्रोमोट कर सकते है जिससे की आपका बिजनस और बढ़े और आप अच्छे से अच्छे सेल जेनरैट करके अच्छे से अच्छे पैसे कमाओ। तो आप इस चीज को आसानी से कर सकते है।
और अगर आप प्रोमोट करना जानते है तो आप वैसे लोगों से कान्टैक्ट कीजिए जिनका बिजनस है और आप उनसे कहिए की आप उनका ये बिजनस को प्रोमोट करेंगे और आप उनको उसके बदले चार्ज कर सकते है जिससे की आप पैसा कमा सकते है।
तो आजकल आप इंटरनेट के माध्यम से ये काम आसानी से कर सकते है।
Also Read
Conclusions Of इंटरनेट क्या है ( Internet Kya Hai )
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको अब पता चल गया होगा की इंटरनेट क्या है ( Internet Kya Hai ) और इंटरनेट के क्या फायदा है और क्या नुकसान है ( Internet Ke Kya Fayda Aur Nuksan Hai ) इत्यादि के बारे मे पूरे डीटेल मे बताया गया है और अगर आपको किसी तरह के मन मे कोई डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे जिससे की आपके सवाल के जवाब दे सकूँ ।
- Advertisement -